Afghanistan Opener Ibrahim Zadran Dedicated His Man Of The Award To Afghan Refugees Forced To Leave pakistan World Cup 2023 | World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो इब्राहिम जादरान के एक मैसेज से मचा बवाल

नई दिल्लीPublished: Oct 24, 2023 06:26:24 pm
इब्राहिम जादरान ने 87 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अफगान टीम को बड़ी जीत दिलाई। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जादरान ने यह अवार्ड अफगानिस्तान के उन लोगों को समर्पित किया, जिन्हें पाकिस्तान छोड़ने पर मजबूर किया गया।
Ibrahim Zadran Afghanistan vs pakistan World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुक़ाबला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर किया। अफगानी टीम ने गत चैम्पियन इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसी बीच पाक के खिलाफ मैच विनिंग 87 रन बनाने वाले अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने एक ऐसा मैसेज शेयर किया, जिससे पड़ोसी मुल्क में बवाल मच गया है।