मिशन फ्लाइट MH370: 10 साल बाद फिर खोजने में जुटी मलेशिया सरकार, अमेरिकी कंपनी से 560 करोड़ रुपये की डील

Malaysia Airlines flight MH370: मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH370 की 10 साल बाद एक बार फिर से तलाश शुरू की जाएगी. एमएच 370 सैंकड़ों लोगों को लेकर आठ मार्च 2014 को बीजिंग के लिए उड़ा था लेकिन फिर अचानक गायब हो गया था. इस रहस्यमयी घटना ने पूरी दुनिया को सन्न कर दिया था. अब मलेशियाई सरकार ने अमेरिका की समुद्री रोबोटिक्स फर्म ओशन इनफिनिटी के साथ एक डील की है जिसके तहत यह खोज फिर से दौड़ाई जाएगी.
लगभग 560 करोड़ रुपये की डील…ओशन इनफिनिटी ‘नो फाइंड, नो फीस’ डील के तहत 15,000 वर्ग किलोमीटर के नए एरिया में एकदम लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल कर इसे खोजेगी. माना जा रहा है कि अब इस मिशन में सफलता मिल जाएगी और सालों का इंतजार खत्म होगा. सरकार ने समझौते को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है. डील के मुताबिक, कंपनी को केवल तभी 70 मिलियन डॉलर मिलेंगे जब ‘महत्वपूर्ण मलबा’ खोजा जाएगा. इस डील को 2025 की शुरुआत में अंतिम रूप दिया जाना है. खोजबीन जनवरी से अप्रैल तक के टाइम फ्रेम में की जाएगी.
क्या हुआ था उस दिन एमच370 के साथ..उस दिन भी ये विमान कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था और इसमें 227 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे. जब यह वियतनामी हवाई क्षेत्र में घुसने वाला था तब अचानक विमान की दिशा बदल गई और इससे सभी संपर्क टूट गए. विमान के साथ ही इसमें सवार सभी 239 लोग गायब हो गए. मान लिया गया कि सभी की मौत हो गई. काफी खोज के बाद भी हिंद महासागर में एक द्वीप पर बहकर आए विमान के कुछ टुकड़ों के अलावा मलबे का कोई निशान नहीं मिला था.
मलेशिया के परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमारी जिम्मेदारी और कमिटमेंट यात्रियों के निकटतम रिश्तेदारों के प्रति है. हमें उम्मीद है कि इस बार सब कुछ सकारात्मक होगा, मलबा मिल जाएगा और परिवारों को राहत मिलेगी. (फर्स्टपोस्ट और बीबीसी से इनपुट के साथ)
Tags: International flights, World news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 12:53 IST