Sports

10 साल बाद सचिन-युवराज खेलेंगे एक साथ… कब-कहां और किस टीम के खिलाफ उतरेंगे, यहां लाइव देखने के लिए हो जाइए तैयार

Last Updated:February 21, 2025, 16:20 IST

सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह 10 साल बाद एक साथ खेलने उतरेंगे. दोनों दिग्गज श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में एक साथ बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन भारत में हो रहा है. लीग की शुरुआत 22 …और पढ़ें10 साल बाद सचिन-युवराज खेलेंगे एक साथ... कब-कहां और किस टीम के खिलाफ उतरेंगे

सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.

हाइलाइट्स

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं भारत बनाम श्रीलंका मैच 22 फरवरी को सचिन-युवराज सिंह जैसे खेलेंगे सितारे

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका की टीमें इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में शनिवार (22 फरवरी) को भिड़ेंगी. इस मैच में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे भारतीय दिग्गज एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे. इन दिग्गजों को फिर नीली जर्सी पहनकर खेलने का मौका मिलेगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,000 से अधिक रन और 100 शतक जड़ने वाले तेंदुलकर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में दबदबा बनाया. हालांकि भारत के लिए वह सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच में खेले. इससे फैंस के लिए उन्हें एक बार फिर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय जर्सी में देखना दिलचस्प होगा.

पिछले कुछ वर्षों में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुकाबलों ने प्रशंसकों को रोमांचित किया है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अनगिनत अविस्मरणीय मुकाबले खेले हैं. जिनमें से 2011 वनडे विश्व कप फाइनल का कोई मुकाबला नहीं है. जिसमें भारत चैंपियन रहा था. तेंदुलकर ने कहा, ‘हमने पिछले कुछ वर्षों में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए कुछ अविस्मरणीय पल देखे हैं जिनमें 2011 का विश्व कप सबसे खास था. इतने साल के बाद मैदान पर वापस आना और एक ऐसी टीम का सामना करना जो हमारे क्रिकेट के सफर का इतना बड़ा हिस्सा रही है, इसे और भी खास बनाता है.’

IND vs ZIM 4th T20 Live Score: जायसवाल-गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर जीता भारत, 10 विकेट से जिम्बाब्वे को हराया

‘मैं फिर से क्रिकेट में वापसी को बेताब हूं’दूसरी ओर युवराज ने 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप सहित भारत की कई महत्वपूर्ण जीत में अहम भूमिका निभाई है. युवराज ने कहा, ‘मैं फिर से क्रिकेट में वापसी को बेताब हूं. भारत बनाम श्रीलंका हमेशा से रोमांचक मुकाबला रहा है और मुझे पता है कि प्रशंसक भी उतने ही उत्साहित हैं जितने हम हैं. दिग्गजों के साथ खेलना और पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर से शुरू करना, यही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का उद्देश्य है. सचिन पाजी के नेतृत्व में सांगा (संगकारा) और श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलना, ऐसा लग रहा है जैसे हम बीते समय में चले गए हैं, और खेल के प्रति जुनून पहले जैसा ही है.’

3 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबलेमुकाबले नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में खेले जाएंगे. सभी मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. इन मुकाबलों की लाइव टेलीकास्ट कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लस सुपरहिट्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ये 6 टीमें लेंगी हिस्साइस टूर्नामेंट में छह टग लेंगी जिसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. सभी टीम में क्रिकेट के कुछ बड़े स्टार शामिल हैं. यह प्रतियोगिता नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में आयोजित की जाएगी. सेमीफाइनल और 16 मार्च को होने वाला फाइनल रायपुर में खेला जाएगा.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 21, 2025, 16:20 IST

homecricket

10 साल बाद सचिन-युवराज खेलेंगे एक साथ… कब-कहां और किस टीम के खिलाफ उतरेंगे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj