Khatu Shyam Mela : 12 दिन चलेगा खाटू श्याम मेला, गाइड लाइन जारी, जानिए कितने KM चलना पड़ेगा पैदल – khatu shyam mela 2025 to be held from 28 February to 11 march Guidelines issued Devotees have to walk 8 KM these 3 things banned for darshan

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 21, 2025, 16:41 IST
Khatu Shyam Mela 2025 Start Date : सीकर के खाटू श्याम में लगने वाला बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगा. बाबा श्याम के दर्शन के लिए लगभग 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लग…और पढ़ें
सीकर के खाटू श्याम में बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा…
संदीप हुड्डा. सीकर. सीकर के खाटू श्याम में बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होने वाला है. इसको लेकर अभी से मंदिर में सजावट का काम चल रहा है. हर साल मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने इस बार मेले के दिनों में बढ़ोतरी की है. इस बार बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 12 दिन चलेगा. बाबा श्याम के दर्शन के लिए लगभग 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसको लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. मेला क्षेत्र में करीब 200 अधिक कारीगर बांस और बल्लियों से दर्शन लाइनें बना रहे हैं. ऐसे में मेले में आम दिनों के मुकाबले बाबा के दर्शन के लिए घंटों लाइनों में लगाना होगा.
चारण मैदान, लखदातार मेला ग्राउंड और मंदिर परिसर में लंबी-लंबी जिगजैग लाइनें बनाई गई हैं, ऐसे में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को खाटूधाम पहुंचने के बाद करीब 8 किमी पैदल चलना होगा. इसके बाद वे कुछ सेकंड के लिए बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे. रींगस से आने वाले भक्त नगरपालिका के पास बनने वाले मुख्य प्रवेश द्वार से होकर बिजली ग्रिड होते हुए खटीकान मोहल्ला, कैरपुरा तिराहा से होते हुए चारण मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद लखदातार मेला ग्राउंड और फिर मंदिर परिसर में जाएंगे. ऐसे में बाबा श्याम के दर्शन में कम से कम पांच घंटे का समय लगेगा. बाबा श्याम के मेले को लेकर सभी श्याम भक्त उत्साहित हैं. मंदिर कमेटी और प्रशासन व्यवस्था में लगे हैं कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
भक्तों के लिए गाइड लाइन जारी मेले के दौरान सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर मुकुल शर्मा और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. भक्त मंदिर तक इत्र की शीशी, कांटेदार डंडी वाले गुलाब और ध्वज लेकर नहीं जा सकेंगे. लखदातार मैदान के पास इनकी व्यवस्था की जाएगी. रोशनी के लिए व्यापक स्तर पर लाइटिंग की गई है. पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन की सुविधा प्रदान करने के लिए रींगस से खाटू तक और मंढा मोड से खाटू तक बैरिकेडिंग का काम भी पूरा किया गया.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 21, 2025, 16:41 IST
homerajasthan
12 दिन चलेगा खाटू श्याम मेला, जानिए कितने किलो मीटर चलना पड़ेगा पैदल