After A Minor Altercation, The Young Man Who Killed The Knife Was Caug – मामूली कहासुनी के बाद चाकू मारने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

गलता गेट थाना पुलिस की कार्रवाई

गलता गेट थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सलमान उर्फ कीडा (22) पुत्र मोहम्मद अनवर जियाउदीन कॉलोनी गली नम्बर 6 चार दरवाजा बाहर हाल फकीरो की छोटी डूंगरी बासबदनपुरा का रहने वाला हैं।
यह था मामला-
पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूर को परिवादी मोहम्मद साहिल ने गलता गेट थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 4 अक्टूबर को सलमान उर्फ कीडा मेरे पास आया और मेरे से मेरी साफी छीनकर मुंह साफ करने लग गया। जब उसने मना किया तो अपनी पेंट में से चाकू निकालकर जान से मारने के इरासे से कान, गाल और गले व पेट पर वार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा, पुलिस निरीक्षक सतीशचंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसलिए किया था हमला-
पुलिस ने बताया कि सलमान उर्फ कीडा नशा करने का आदि है। साहिल और सलमान की पहले भी एक बार आपस में कहासुनी हो गई थी। चार अक्टूबर को परिवादी मौलाना साहब की दरगह के पास खड़ा था, उसी समय आरोपी आ गया और उससे साफी छीनकर मुंह साफ करने लगा। इस बात का पीड़ित ने उलाहना दिया तो आरोपी ने परिवादी को जान से मारने के इरादे से चाकू से वार कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।