आखिर रात में खड़ी गाड़ी सुबह क्यों नहीं होती थी स्टार्ट? CCTV में कैद Video से हुआ सच का पर्दाफाश
पाली:- आपके घर के बाहर खड़ा वाहन जब आप सुबह उठकर कहीं ले जाने के लिए स्टार्ट करना चाहें और वह स्टार्ट ही न हो, तो आप परेशान हो जाएंगे कि आखिर क्या हुआ. मगर बाद में आपको पता चले कि इसमें तो पेट्रोल ही खत्म हो गया है, तो आपको यह बात हैरान कर देगी कि आखिर कल ही तो पेट्रोल भरवाया. रात भर में पेट्रोल खत्म कैसे हो गया. ऐसा ही हाल पाली जिले के रहने वाले लोगों के साथ हो रहा है, जहां पर आए दिन गाड़ियों के पेट्रोल चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं. मगर लोग हैरान थे कि आखिर पेट्रोल जा कहा रहा है, जिसके बाद लोगों ने सीसीटीवी कैमरे लगाए. इसके बाद लोगों ने जो नजारा देखा, उसने हैरान कर दिया.
आखिर कौन है यह गुमनाम चोरसुबह जब लोग उठते हैं, तो उन्हें अपने बाइक की पेट्रोल की नली कटी नजर आती है और टंकी से पेट्रोल गायब होता है. ऐसी घटनाएंं बार-बार होने से परेशान लोगों ने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिसमें एक संदिग्ध युवक एक घर के बाहर खड़ी बाइक से पेट्रोल एक बोतल में निकालते हुए साफ नजर आया.
पाली के इंद्रा कॉलोनी की घटनाघटना पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी एरिया की है. यहां शिवाजी सर्किल से नदी की तरफ जाने वाले रास्ते पर रात के समय बाइक से पेट्रोल निकालकर ले जाते एक युवक सीसीटीवी कैमरे नजर आया. युवक आया और श्रीपाल सोनीवाल के घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक की पेट्रोल नली काटकर उसमें से बोतल भरकर पेट्रोल निकाला.
ये भी पढ़ें:- अनपढ़ तो छोड़ो, अब तो पढ़े-लिखे भी साइबर ठग के बन रहे शिकार, रिटायर शिक्षिका के अकाउंट से लाखों की ठगी
सीसीटीवी में नजर आया युवकयुवक ने लाल रंग का शर्ट पहन रखा था, जिसमें उसका चेहरा भी साफ नजर आ रहा था. गली में रहने वाले नरेश उदेश ने लोकल 18 को बताया कि घर के बाहर खड़े वाहनों से पेट्रोल निकालने की आए दिन घटनाएं हो रही हैं. लेकिन इन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 15:17 IST