आखिर क्यों सालों से बोतल में बंद है इस शख्स का सिर? वजह है खौफनाक, जानकर आपको भी होगी हैरानी! Why this man head been locked in bottle for years reason is scary surprised to know shocking true diogo alves
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हुए, जिनकी याद में उनसे जुड़ी चीजों को संग्रहित करके रखा जाता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने खौफनाक कारनामों की वजह से चर्चा में रहते हैं. ऐसे में लोगों को उनकी कारस्तानियां याद दिलाने के लिए उनके शरीर से जुड़ी चीजों को रख दिया जाता है. ऐसे ही एक शख्स का नाम जॉर्ज पैरोट था, जिसकी चमड़ी से जूता बनवा दिए गए. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सिर को काटकर बोतल में बंद कर दिया गया. ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि एक सीरियल किलर (Serial Killer) है.
बता दें कि पुर्तगाली यूनिवर्सिटी (Portuguese University) में 1841 से एक बोतल में कटा हुआ सिर रखा हुआ है, जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो वो कटा सिर यहां आने-जाने वाले लोगों को घूरकर देख रहा हो. ये सिर किसी महान शख्स का नहीं, बल्कि सीरियल किलर दिओगो अल्वेस (Diogo Alves) का है, जिसे 1841 फांसी की सजा दी गई थी. दिओगो अल्वेस का जन्म 1810 में गेलिसिया (स्पेन) में हुआ था. काम के सिलसिले में दिओगो लिस्बन शिफ्ट हो गया था, जहां उसने धीरे-धीरे पैसे कमाने के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम देना शुरू किया.
3 साल में कर दी 70 लोगों की हत्या!
दिओगो के अपराध करने की प्रवृत्ति बढ़ती चली गई. मात्र 26 साल की उम्र में उसने लोगों को मारना शुरू कर दिया. इस तरह से 1836 से 1839 तक के बीच दिओगो ने करीब 70 लोगों की लूट के बाद हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद वो मृतक लोगों की बॉडी को ब्रिज से नीचे पानी में फेंक देता था. ऐसे में पुलिस को ये सुसाइड केस लगते थे. लेकिन जब पुलिस को कुछ डेड बॉडीज पर चोट के निशान दिखे, तो उन्हें शक होने लगा. पुलिस ने जांच शुरू कर दी. ऐसे में दिओगो अंडरग्राउंड हो गया. कुछ सालों तक उसकी कोई खबर नहीं मिली.
यूं चढ़ा पुलिस के हत्थेमहीनों बाद दिओगो ने फैमिली को लूटने की कोशिश की और उस परिवार के कई लोगों को मार डाला. उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया, तब उसने दर्जनों हत्याओं की बात कबूली, जिसे जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए. अपराध को देखते हुए 31 साल के दिओगो को 1841 में फांसी दे दी गई. तब फ्रेनोलॉजी की पढ़ाई चलन में थी, जिसमें लोगों के दिमाग को स्टडी किया जाता है. ऐसे में एक्सपर्ट्स ने ये फैसला किया कि वो दिओगो के दिमाग की स्टडी करेंगे और ये पता लगाएंगे कि क्रिमिनल किस हिसाब से सोचते हैं? ऐसे में उसके सिर को काटकर प्रिजर्व कर दिया गया. हालांकि, ये तो कन्फर्म नहीं है कि उसके दिमाग की स्टडी हुई या नहीं, लेकिन सालों बाद भी उसका सिर यूनिवर्सिटी में वैसे का वैसा रखा हुआ है.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 10:10 IST