‘मेरा साथ धोखा हुआ’, लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, खोला बैक-टू-बैक फिल्में करने का राज

नई दिल्ली. काफी समय से अक्षय कुमार के हाथ कोई बड़ी फिल्म नहीं लग पा रही है. उनका स्टारडम भी अब फीका पड़ता जा रहा है. उनकी पिछली 6-7 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं. हाल ही में आई उनकी सरफिरा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि उनके साथ धोखा हुआ है.
बीते कुछ महीनों में अक्षय कुमार की ये आठवीं फिल्म है, जो सफलता से दूर है. उनकी फिल्में कुछ समय से लगातार फ्लॉप होती जा रही हैं. अक्षय कुमार इंडस्ट्री में अपना इतना बड़ा मुकाम बना चुके हैं इसके बाद भी कुछ प्रोड्यूसर्स उनकी फीस देनेम में आना-कानी करते हैं. खिलाड़ी कुमार ने बताया कि आखिर ये सब देखकर वह क्या करते हैं.
बेटी ने बदली अली फजल की किस्मत! बढ़ने लगा है करियर ग्राफ, ‘मिर्जापुर 3’ के बाद अब इस सीरीज में आएंगे नजर
यूं रिएक्ट करते हैं अक्षय कुमारहाल ही में अक्षय कुमार की सरफिरा रिलीज हुई है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान गजल अलघ से यूट्यूब पर बात करते हुए एक्टर ने बताया कि एक-दो प्रोड्यूसर्स ऐसे भी हैं जिनकी पेमेंट नहीं आती है. मुझे लगता है ये चीटिंग है. अक्षय ने बताया कि कुछ प्रोड्यूसर्स ऐसा कर चुके हैं जो उनकी फीस काट लेते हैं. एक्टर ने बताया कि वह कुछ नहीं करते वह चुप हो जाते हैं, अपना साइड में निकल जाते हैं.’
क्या है बैक-टू-बैक फिल्मों का राजअक्षय कुमार को अक्सर उनके बैक-टू-बैक फिल्में करने पर भी ट्रोल किया जाता रहा है कि वह लगातार फिल्में करते हैं. इस पर अक्षय कुमार का कहना है कि अगर वह साल में 1-2 ही फिल्में करते हैं और वो नहीं चलती हैं तो ऐसे में उन्हें बहुत दुख होता है.
बता दें कि अक्षय कुमार की इससे पहले फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालिया रिलीज सरफिरा का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिन में फिल्म ने 21.5 करोड़ ही कमा पाई है. फोर्ब्स इंडिया से बातचीत में अक्षय कुमार ने बताया कि वह अपनी हर फिल्म के लिए बहुत मेहनत करते हैं. लेकिन फ्लॉप फिल्में भी उन्हें बहुत कुछ सीखाती हैं.
Tags: Akshay kumar, Bollywood actress
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 11:50 IST