OnePlus का जबरदस्त टैबलेट मिल रहा है 11 हजार रुपये तक सस्ता, 25 जुलाई तक है ऑफर, पावर बैंक जैसी है बैटरी

नई दिल्ली. OnePlus Pad फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान काफी अट्रैक्टिव कीमत पर उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट की GOAT सेल अभी चल रही है और 25 जुलाई तक जारी रहेगी. कंपनी स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर एक्साइटिंग डिस्काउंट दे रही है. आइए जानते हैं कि ग्राहक वनप्लस के इस टैबलेट को कितनी कीमत में खरीद पाएंगे.
पिछले साल OnePlus Pad के 8GB+128GB वेरिएंट को लिए 37,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब, फ्लिपकार्ट 8GB+128GB वेरिएंट पर 26% और 12GB+256GB वेरिएंट पर 27% की छूट दे रहा है. डिस्काउंट के बाद अब ग्राहक 8GB+128GB वेरिएंट को 10 हजार रुपये की छूट के बाद 37,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में और 12GB+256GB वेरिएंट को 11 हजार रुपये की छूट के बाद 39,999 रुपये की जगह 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये WiFi ओनली टैबलेट है.
ये भी पढ़ें: Acer ने भारत में लॉन्च किया अपना पावरफुल लैपटॉप, बिना चश्मे के भी दिखेगा 3D, जान लें कीमत
ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये तक की छूट, एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 1,500 रुपये तक की छूट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कार्ड पर 1,250 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. साथ ही टैबलेट कीबोर्ड पर 5% की छूट और ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
इस टैबलेट की खूबियों की बात करें तो इसमें 11.61-इंच डिस्प्ले, 13MP प्राइमरी कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा, Mediatek Dimensity 9000 प्रोसेसर और 9510mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. ये टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर चलता है.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 06:36 IST