Rajasthan
After Delhi, now Jaipur’s air is bad, AQI level reaches 241 | दिल्ली के बाद अब जयपुर की हवा खराब, एक्यूआई लेवल 241 पर पहुंचा
जयपुरPublished: Nov 04, 2023 12:49:12 pm
– लोगों को सांस लेने में तकलीफ
जयपुर. राजधानी जयपुर की आबोहवा जहरीली होती जा रही है। पॉल्यूशन का स्तर बढऩे की वजह से जयपुर का एक्यूआई 237 तक पहुंच गया है। जो खराब हवा की श्रेणी में आता है। एक्यूआई बढऩे की वजह से जयपुर स्मॉग की चादर में लिपटा नजर आया। लोग इसे सर्दी का असर समझते रहे, लेकिन असल में यह प्रदूषण की वजह से छाई धुंध है।