Entertainment
तलाक के बाद ‘देवदास’ बन गया था एक्टर, दूसरी शादी करते ही दे डाली 5 सुपरहिट, अब तीसरे निकाह की अफवाह

05
आमिर ने अपने तलाक से सीखा हुआ सबक शेयर करते हुए कहा, ‘आपको अपने नुकसान का सामना करना होगा और मानना होगा कि यह आपके लिए कितना जरूरी था. मान लें कि जो कभी आपका था, अब नहीं है. यह भी मानें कि जब वह आपके पास था, तो कितना अच्छा था और जब वह नहीं होगा, तो आप उसे कितना याद करेंगे.’ (फोटो साभार: IMDb)