हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने शेयर की पहली तस्वीर, दिखाई बेटे की झलक

नई दिल्ली. भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) आपसी सहमति से अलग हो गए हैं. 18 जुलाई को कपल ने अपने अलग होने की घोषणा की. एक्स कपल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उनके बेटे अगस्त्य का पालन-पोषण दोनों मिलकर करेंगे. नताशा तलाक से पहले ही हार्दिक का घर छोड़कर अपने घर सर्विया चली गई थीं. उनके साथ उनका बेटा अगस्त्य को भी एयरपोर्ट पर देखा गया था. सर्विया पहुंचने के बाद नताशा ने हार्दिक संग तलाक की घोषणा की थी. अब तलाक के बाद उन्होंने फिर से एक पोस्ट शेयर किया है.
नताशा स्टेनकोविक ने शुक्रवार दोपहर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने बेटे अगस्त्य का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में मॉडल अपने 3 साल के बेटे के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका मासूम बेटा घर के बगीचे की झाड़ियों में गेंद ढूंढता नजर आ रहा है. वह खेल रहा है.
बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या मई 2020 में शादी के बंधन में बंधे. इस जोड़े ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार अपनी शादी रचाई थी. हालांकि , इनकी शादी 4 साल ही चल पाई. कपल अब तलाक लेकर अपने राहें एक दूसरे से अलग कर लिया है. बता दें कि नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि शादी के बाद कपल ने अपने बच्चे का स्वागत किया था.
तलाक की घोषणा करते हुए कपल ने एक इमोशल पोस्ट लिखा है, जिसमें दोनों अपने तलाक की जर्नी को बेहद दुखद बताया था.
कपल के म्यूचल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है..हमने अपनी पूरी कोशिश की इस रिश्ते को बचाने के लिए और अपना सब कुछ लगा दिया, लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है. ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े.
Tags: Hardik Pandya, Natasa Stankovic
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 15:28 IST