सायरा बानो से तलाक के बाद विरोधियों पर गरजे एआर रहमान, लीगल एक्शन लेने की दी धमकी- ‘रत्ती भर भी सच्चाई नहीं…’
नई दिल्ली: महान संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने कुछ दिन पहले अपने तलाक की जानकारी दी थी. उन्होंने 29 साल की अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया. कपल के तलाक के ऐलान के बाद इंटरनेट पर कई अपमानजनक बातें और अफवाहें सामने आईं, जिनसे कहीं-न-कहीं उन्हें ठेस पहुंची है. अब एआर रहमान की लीगल टीम ने नोटिस जारी करके विरोधियों से उनके बारे में आपत्तिजनक कॉन्टेंट और मनगढ़ंत कहानियां हटाने का निर्देश दिया है. एआर रहमान के वकील ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे विरोधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और फर्जी कॉन्टेंट को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘यह पाया गया है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कई यूट्यूबर्स ने उनके निजी जीवन पर अपनी मनगढ़ंत और काल्पनिक कहानियों से प्रेरित होकर निंदात्मक और अपमानजनक स्टोरीज की सीरीज शुरू की है. कुछ ने अपनी मैरिड लाइफ की विफलता पर खुद के नजरिये पर इंटरव्यू भी दिए.’
एआर रहमान की इमेज खराब करने की हो रही कोशिशएआर रहमान के वकील ने कहा, ‘मेरे क्लाइंट ने मुझे सूचित करने का निर्देश दिया है कि किसी भी प्रोग्राम और इंटरव्यू में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है और इनके कॉन्टेंट को आपत्तिजनक बताया, जो मेरे क्लाइंट और उनके परिवार की इमेज को नुकसान पहुंचा रहे हैं. यह सिर्फ दिखाता है कि सोशल मीडिया पर लोग जो मेरे क्लाइंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का इरादा रखते हैं, वे सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाना चाहते हैं.’
एआर रहमान का सख्त आदेशएआर रहमान के वकील ने ‘नफरत फैलाने वालों’ को अगले एक घंटे के भीतर आपत्तिजनक कॉन्टेंट हटाने की सलाह दी गई है. उनके पास 24 घंटे का समय है. नोट में आगे कहा गया है कि एआर रहमान ने अपनी लीगल टीम को किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की झूठे कॉन्टेंट को बढ़ावा देने वाले किसी भी शख्स के खिलाफ उचित मानहानि का मुकदमा दायर करने का निर्देश दिया है. संगीतकार ने 20 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपने तलाक की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 23:30 IST