Entertainment
हार्दिक पंड्या की धांसू परफॉर्मेंस के बाद, नताशा स्टेनकोविक का पोस्ट वायरल, बोलीं- ‘तुम मेरे…’ – हिंदी

02
हार्दिक पंड्या भारत की जीत के बाद इमोशनल हो गए थे. वे मैदान में अपने साथियों से गले मिलकर रोने लगे थे. उन्होंने बीते छह महीनों में बहुत कुछ सहन किया था, जो उनकी बात से भी जाहिर हुआ. वे बोले, ‘हमने वह पाया, जो पूरे देश ने चाहा. पिछले छह महीने कैसे गुजरे, फिर भी एक शब्द नहीं कहा. जानता था कि मेहनत करता रहा, तो एक दिन जरूर चमकूंगा.’ (फोटो साभार: Instagram@natasastankovic__)