होली के बाद 22 मार्च को रेलवे चलाएगा दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल ट्रेन, बिहार राजस्थान के यात्रियों को मिलेगा फायदा

Last Updated:March 13, 2025, 21:28 IST
Holi Specail Train Bihar Rajasthan: होली के त्योहार पर अक्सर लोग घर आते हैं, फिर त्योहार के बाद वापस भी लौटते हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, लेकिन उन्हें होली के बाद वापस काम पर लौटते समय ट…और पढ़ें
रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन
हाइलाइट्स
होली के बाद दरभंगा-दौराई स्पेशल ट्रेन चलेगीट्रेन 22 और 29 मार्च को दरभंगा से रवाना होगीट्रेन का ठहराव 20 स्टेशनों पर होगा
अजमेर:- होली के त्योहार पर बड़ी संख्या में लोग अपने- अपने घर त्योहार मनाने के लिए आते हैं, और फिर त्योहार के बाद वापस अपने काम पर लौटने लगते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग आने जाने के लिए रेलसेवा का उपयोग करते हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है, कि यात्रा के समय ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दोराई – दरभंगा (अजमेर) दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिससे वे आसानी से वापस लौट सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस ट्रेन का शेड्यूल
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारीउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 05273, दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.03.25 व 29.03.25 को (02 ट्रिप) दरभंगा से शनिवार को 13.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को 22.30 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05274, दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.03.25 व 30.03.25 को (02 ट्रिप) दौराई से रविवार को 23.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव यह रेलसेवा मार्ग में सीतामढ़ी जं., बैरगनियां, रक्सौल जं., नरकटियागंज, कप्तानगंज जं., गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर जं., शाहजहाँपुर, बदायूँ, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा , भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
2 गार्ड सहित 20 डिब्बे होंगे ट्रेन मेंइस रेलसेवा में 02 सेकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होगे.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 21:25 IST
homerajasthan
होली के बाद रेलवे चलाएगा दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल