भारत की जीत के बाद सचिन, युवराज समेत भज्जी ने दिए रिएक्शंस, तेंदुलकर बोले- इन 2 प्लेयर्स की वजह से…

नई दिल्ली. भारत की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को धूल चटाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. टीम इंडिया की इस जीत के बाद सचिन तेंदलुकर (Sachin Tendulkar), हरभजन सिंह, युवराज सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने टीम इंडियो को बधाई दी. सचिन ने जीत के बाद 2 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
सचिन तेंदलुकर ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “चुनौतीपूर्ण पिच पर भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए. अक्षर पटेल ने अपने पहले 3 ओवर की पहली गेंद पर महत्वपूर्ण विकेट और कुलदीप यादव की मध्य ओवर की जादुई गेंदबाजी ने इंग्लैंड को हरा दिया. हमारा कुल स्कोर 171 रन था जो 167 के बराबर स्कोर से थोड़ा ऊपर था, लेकिन हमारी गेंदबाजी ने इसे उससे कहीं ज़्यादा बेहतर बना दिया. एक शानदार प्रयास.”
IND vs ENG: रोहित ने जड़ी फिफ्टी, सूर्या ने ठोके 47, लेकिन नहीं मिला प्लेयर ऑफ द मैच, कौन रहा हकदार?
On a challenging pitch, India batted brilliantly to reach 171. @akshar2026‘s crucial strikes on the first ball of his first 3 overs & @imkuldeep18‘s middle-over wizardry spun England out.
Our total of 171 was slightly above the par score of 167, but our bowling made it feel far… pic.twitter.com/u49wg80JgY
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 27, 2024