जोधपुर के बाद अब चूरू में सामने आया बड़ा हत्याकांड, एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता को पीट-पीटकर मार डाला
चूरू. दिल्ली की श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हुई हत्या के बाद अब राजस्थान के चूरू में मर्डर का बड़ा मामला सामने आया है. चूरू शहर में एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता को बेरहमी से लाठियों से पीट-पीटकर मार दिया गया. मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहां आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. युवक की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी.
पुलिस के अनुसार हत्या की यह खौफनाक वारदात चूरू शहर के डाबला रोड़ पर शुक्रवार देर रात को हुई. हत्या के शिकार हुए युवक का नाम नरेंद्र प्रजापत (21) है. वह देर रात को अपने साथी अमजद के साथ बाइक पर घर जा रहा था. उसी दौरान डाबला रोड एक थार गाड़ी में सवार छह लोग आए. उनके हाथों में लाठियां थी. उन्होंने बाइक को रुकवाकर नरेंद्र प्रजापत पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
आरोपियों की तलाश की जा रही हैहमले के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. बाद में घायल नरेन्द्र को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर चूरू कोतवाली और सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की तरफ से रिपोर्ट मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. बहरहाल पुलिस मामले की हर पहलू से छानबीन करने में जुटी हुई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
कुछ दिन पहले ही हुई थी नरेंद्र की शादीनरेंद्र की अभी हाल ही में शादी हुई थी. घर पर उसकी पत्नी और छोटा भाई ही उसके साथ रहते हैं. उसके पिता का देहांत पहले ही हो चुका है. नरेंद्र प्रजापत एबीवीपी का कार्यकर्ता रह चुका था. वह फिलहाल खुद का कारोबार कर रहा था. पुलिस मृतक के पांच साथियों चंद्रभान सारस्वत, अमजद, सत्येंद्र सिंह, विकास और अर्जुन सिंह से पूछताछ कर रही है. हत्या की इस वारदात के बाद नरेंद्र प्रजापत के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं शहरभर में यह हत्याकांड का चर्चा का विषय बना हुआ है.
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 10:21 IST