शादी बाद महिला पर ऐसा चढ़ा प्यार का भूत, पति को छोड़ प्रेमी के साथ कर दिया ये काम….परिजनों की सिट्टी पिट्टी हुई गुल

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 15:14 IST
राजस्थान के चूरू से एक मामला सामने आया है जहां एक युवती पर प्रेम का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह शादी के 15 दिन बाद अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई. अब विवाहिता ने परिजनों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से …और पढ़ेंX
संतोष
हाइलाइट्स
विवाहिता ने पति को छोड़ प्रेमी संग रहने का निर्णय लिया.परिजनों पर धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस से सुरक्षा मांगी.संतोष और सुशील चार साल पहले मिले थे.
चूरू. किसी ने सच ही कहा है, प्यार उम्र और हालात नहीं देखता, कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. राजस्थान के चूरू में जहां प्यार के इस महीने में एक प्रेम कहानी अपने परवान पर है और इस प्रेम कहानी में विलेन बने है दुल्हन के घर वाले. एसपी दफ्तर पहुंची विवाहिता ने अपने परिजनों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
रतनगढ़ के गोलसर निवासी 25 वर्षीय संतोष का दिल उससे उम्र में 13 साल बड़े भादासर निवासी सुशील पर आ गया, जिसके बाद उसने शादी के महज 15 दिन बाद अपने पति को छोड़ दिया और भादासर दिखनादा निवासी 38 वर्षीय सुशील के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. संतोष का आरोप है कि वह दस फरवरी को अपने पीहर से सुशील के साथ घर से निकली थी लेकिन उसके पीहर पक्ष ने उस पर घर से नगदी और ज्वेलरी ले जाने का आरोप लगाते हुए रतनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया और उसे और सुशील को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. संतोष का आरोप है कि वह घर से सिर्फ अपने पहने हुए एक जोड़ी कपड़ों में निकली थी.
यह भी पढ़ें- मुस्लिम युवक के प्यार में पागल हुई हिंदू महिला, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के घर पहुंची, बोली- इसने मेरे साथ…
चार साल पहले हुई थी मुलाकातगोलसर निवासी संतोष ने बताया कि उसकी और सुशील की मुलाकात उसकी मौसी की बेटी की शादी में भादासर दिखनादा में चार साल पहले हुई थी. दोनों पहली मुलाकात में एक दूसरे के संपर्क में आ गए और फोन पर बातें करने लगे, इसी बीच साल 2024 में संरोष के परिजनों ने उसकी भामाशी में शादी कर दी. एसपी दफ़्तर पहुंची संतोष का आरोप है कि भामाशी निवासी युवक की उसके साथ तीसरी शादी थी इसलिए वह शादी के 15 दिन बाद अपने पति को छोड़ आई और सुशील के साथ रहने का निर्णय लिया, लेकिन उसके परिजन इस रिश्ते को नहीं स्वीकार रहे थे. भादासर निवासी सुशील ने बताया वह अब-तक अविवाहित है और खेती करता है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 15:14 IST
homerajasthan
शादी बाद महिला पर चढ़ा प्यार का भूत, पति को छोड़ प्रेमी के साथ कर दिया ये काम