National
After Navy Commander Journalist Now NRI Rahul Gang Arrested | Defence Case: नेवी कमांडर, पत्रकार के बाद अब सेना की जासूसी के आरोप में NRI राहुल गंगल गिरफ्तार

Published: Aug 22, 2023 09:39:59 pm
CBI arrest Rahul Gangal: केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने आज रक्षा जासूसी मामले में कनाडा बेस्ड एनआरआई राहुल गंगल को गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज रक्षा जासूसी मामले में कनाडा बेस्ड NRI राहुल गंगल को गिरफ्तार किया है। राहुल गंगल की गिरफ्तारी के तार हाल ही में गिरफ्तार हुए डिफेंस पत्रकार विवेक रघुवंशी से जुड़ा हुआ है। इनपर डिफेंस के सीक्रेट डाक्यूमेंट्स को दूसरे देश के साथ साझा करने का आरोप है।