Entertainment
after pavitra eijaz breakup nishant malkhani and nyra banerji part way | Pavitra-Eijaz Breakup के बाद निशांत मलकानी और नायरा बनर्जी भी हुए अलग

निशांत और नायरा ब्रेकअप के बाद भी बने रहेंगे दोस्त
निशांत और नायरा फिलहाल अलग हो गए हैं, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे का दोस्त बने रहने का फैसला किया है। निशांत ने कहा, “हमारी रिश्ते की शुरुआत सबसे अच्छे दोस्त के रूप में हुई थी और एक समय पर हमने अपने रिश्ते को शादी तक ले जाने के बारे में सोचा। लेकिन हमे एहसास हुआ कि हम सच्चे दोस्त ठीक हैं।”
निशांत ने आगे कहा, “हम दोनों रिश्ते पर कोई समझौता नहीं करना चाहते, इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया। मैं जानता हूं कि नायरा को कैसे लड़के की तलाश है और मैं उम्मीद करता हूं कि उसे जल्द ही उसका पार्टनर मिल जाए।”