After RBI Ban 2000 note People Using Note In Gupt Daan And Petrol Filling | Rajasthan News : गोविंददेवजी से लेकर मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक, दान पेटियां उगल रही दो-दो हजार के नोट
जयपुरPublished: Jun 02, 2023 11:42:50 am
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 19 मई को दो हजार का नोट वापस लिए जाने की घोषणा की गई थी। वाहन में पेट्रोल भरवाने, राशन खरीदने के बाद अधिकतर लोग घाट के बालाजी, अंबाबाड़ी संकटमोचन हनुमान मंदिर, शिलादेवी, गढ़गणेश व झाड़खंड महादेव सहित अन्य बड़े मंदिरों सहित गोशालाओं में दान देने के लिए दो हजार का नोट इस्तेमाल कर रहे हैं।
जयपुर. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 19 मई को दो हजार का नोट वापस लिए जाने की घोषणा की गई थी। वाहन में पेट्रोल भरवाने, राशन खरीदने के बाद अधिकतर लोग घाट के बालाजी, अंबाबाड़ी संकटमोचन हनुमान मंदिर, शिलादेवी, गढ़गणेश व झाड़खंड महादेव सहित अन्य बड़े मंदिरों सहित गोशालाओं में दान देने के लिए दो हजार का नोट इस्तेमाल कर रहे हैं। 500 या 1000 रु. की रसीद कटवाने के बाद बाकी रकम वापस भी ले रहे हैं। वहीं, गुप्त दान के कारण दानपात्रों में दो हजार के नोटों की संख्या बढ़ी है। मंदिर और गोशाला प्रबंधन की मानें तो वहां आ रहे कुल चढ़ावे में 35 फीसदी नोट दो हजार रु. के हैं।