तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: डोनाल्ड ट्रंप की मंजूरी के बाद अब आगे क्या?

Agency:सीएनएन-आईबीएन
Last Updated:February 14, 2025, 13:43 IST
Tahawwur Rana Extradition: भारत के दुश्मन के गुनाहों का अब हिसाब होने वाला है. बहुत जल्द आतंकी तहव्वुर राणा भारत की अदालतों में होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण क…और पढ़ें
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया.
हाइलाइट्स
ट्रंप ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दी.MEA और NIA की टीम राणा को लाने की तैयारी में.राणा को भारत लाकर NIA अदालत में पेश किया जाएगा.
नई दिल्ली: मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के अब बुरे दिन शुरू हो गए. आतंकी तहव्वुर राणा के भारत वापसी की जमीन तैयार हो चुकी है. अमेरिका तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण करने को तैयार है. अब डोनाल्ड ट्रंप ने भी डंके की चोट पर ऐलान कर दिया है. 2008 के मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को अमेरिका की मंजूरी मिलना भारत की बड़ी जीत है. पहले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. अब पीएम मोदी के सामने शुक्रवार को ट्रंप ने भी कह दिया कि अमेरिका तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करेगा. अब सवाल है कि अब आगे क्या होगा.
सरकारी सूत्रों का कहना है कि उन्हें कुछ हफ्तों में भारत लाया जा सकता है. इसके लिए एजेंसियां तैयारी में जुट गई हैं. सरकारी सूत्रों के अनुसार, कानूनी दस्तावेज और वारंट जारी कर अमेरिकी अधिकारियों के साथ साझा किए गए हैं. अव्वल तो तिहाड़ में भी हलचल तेज है. तिहाड़ जेल में उसे कहां रखा जाएगा इस पर भी मंथन जारी है.
अब क्या होगासूत्रों ने कहा, ‘अब जब एक राजनीतिक निर्णय लिया गया है, तो दोनों पक्ष तारीख और समय तय करेंगे. विदेश मंत्रालय अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ तारीख तय करने के लिए संपर्क में है. विदेश मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही NIA अधिकारियों की एक टीम अमेरिका जाने की संभावना है.’
भारत आएगा तहव्वुर तो क्या होगासूत्रों का कहना है कि भारत लाए जाने के बाद तहव्वुर राणा को एक विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अदालत में पेश किया जाएगा. इसके बाद NIA उनकी पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगेगी. तब जाकर तहव्वुर राणा के गुहानों का हिसाब शुरू होगा.
ट्रंप और मोदी ने क्या कहाडोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के एक साजिशकर्ता (तहव्वुर राणा) और दुनिया के एक बहुत ही बुरे व्यक्ति के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है ताकि वह भारत में न्याय का सामना कर सके. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि वह आभारी हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने का निर्णय लिया. कहा कि अब भारतीय अदालतें उस पर मुकदमा चलाएंगी.
कौन है तहव्वुर राणातहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. यह मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड है. उसने ही मुंबई में नरसंहार कराया था. वह अमेरिका में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े होने लिए दोषी ठहराया गया था. भारत में वह मुंबई हमलों के लिए वांटेड है. मुंबई अटैक में 174 से अधिक लोग मारे गए थे. तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग भारत बहुत लंबे समय से कर रहा था.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 14, 2025, 13:43 IST
homenation
तहव्वुर राणा का अब क्या होगा, कब आएगा भारत? जानिए ट्रंप की हां के बाद का प्लान