भाई के प्यार में डूबी 23 साल की महिला, पति की मौत के बाद लगाया गले, बोली- अब तू ही मेरी ‘जन्नत’

Last Updated:March 15, 2025, 10:03 IST
Ajab Gajab Love Story : चूरू में पति को सड़क हादसे में खो चुकी 23 साल की महिला को अपने ममेरे भाई से प्यार हो गया. अब वह अपने बच्चों को छोड़कर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में आ गई है. यह बात उसके परिजनों को खटक गई…और पढ़ें
दोनों अभी लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं.
हाइलाइट्स
पति की मौत के बाद निशा को ममेरे भाई से प्यार हो गया.परिवार ने निशा और प्रेमी को जान से मारने की धमकी दी.निशा और प्रेमी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई.
चूरू. अपनों को खोने के बाद इंसान को जब किसी का सहारा मिलता है तो वह दिल और दिमाग पर छा जाता है. यह लगाव अपने और पराए किसी से भी हो सकता है. कई बार यह लगाव पूरी जिंदगी को ही बदल देता है. कुछ ऐसा ही हुआ है चूरू की 23 साल की निशा के साथ. सड़क हादसे में पति को खो चुकी निशा को जब दूर के रिश्ते में भाई लगने वाले युवक का सहारा मिला तो वह बस उसकी होकर रह गई. लेकिन उसका यह कदम परिवार को रास नहीं आया और दोनों को जान से मार डालने की धमकी दे डाली.
इससे घबराई निशा और उसका प्रेमी की जान को लेकर चिंता में डूब गए. आखिरकार उसे कोई समाधान नजर नहीं आया तो वे सीधे पुलिस के पास पहुंचे और जान माल की सुरक्षा की गुहार कर डाली. निशा का कहना है वह राजी खुशी जीना चाहती है. लेकिन परिवार और जमाने से उसकी यह खुशी देखी नहीं जा रही है. यह दीगर बात है कि उसका प्रेमी रिश्ते में भाई लगता है. लेकिन दिल है कि बस उसी को चाहता है.
दो साल से चल रही है प्रेम कहानीनिशा ने बताया कि उसका मायका राजगढ़ में है और ससुराल अनूपसर में. साल 2015 में उसकी शादी हो गई थी. करीब 6 साल पहले उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसके बाद वह अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके आ गई. करीब 2 साल पहले मौसी के लड़के की शादी में उसकी जान-पहचान झुंझुनूं के टमकोर गांव के विनोद कुमार (25) से हुई. विनोद कुमार काम के सिलसिले में सरदारशहर में रहता है और फेरी लगाकर सामान बेचकर अपना घर चलाता है.
बच्चों को नाना नानी के पास छोड़कर प्रेमी संग गई निशानिशा ने बताया कि विनोद कुमार रिश्ते में उसके मामा का लड़का है. बीते 2 साल से उनका अफेयर चल रहा है. उसने इस बारे में अपने घर पर बताया. लेकिन घर वालों ने इस रिश्ते से मना कर दिया. इसके बावजूद भी दोनों की मोबाइल पर बातें होती रहती थी. निशा ने बताया कि उसने फिर से घर वालों को इस रिश्ते के लिए मनाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुई. इस पर वह अपने दोनों बच्चों को नाना-नानी के पास छोड़कर 14 दिन पहले विनोद कुमार के साथ घर से निकल गई.
निशा प्रेमी संग लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैवहां से दोनों ऋषिकेश चले गए. लेकिन जब घरवालों ने दबाव बनाया तो वे सरदारशहर आ गए क्योंकि विनोद कुमार वहां काम करता है. वहां वह विनोद के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है. निशा ने बताया कि अब परिवार वालों ने विनोद को धमकी दी है कि अगर उसे घर नहीं भेजा तो दोनों को जान से मार देंगे. यही नहीं उन्होंने विनोद को उसकी मां और बहन का अपहरण करने की भी धमकी दी है. यह धमकी मिलने के बाद निशा और विनोद कुमार अपनी जान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उन्हें उम्मीद है कि पुलिस उनकी सुनेगी और सहायता करेगी.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 10:03 IST
homerajasthan
भाई के प्यार में डूबी 23 साल की महिला, पति की मौत के बाद लगाया गले