Rajasthan

वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद भजनलाल सरकार आई एक्शन मोड में, पानी की सप्लाई को लेकर किया बड़ा फैसला

Last Updated:April 11, 2025, 15:21 IST

Rajasthan News : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद सीएम भजनलाल ने पेयजल आपूर्ति के कार्यों की डेडलाइन 15 मई तय कर दी. सीएम अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.राजस्थान : वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद भजनलाल सरकार आई एक्शन मोड में

सीएम भजनलाल ने कहा पब्लिक को अगर पानी के लिए परेशान होना पड़ा तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं.

हाइलाइट्स

पेयजल आपूर्ति कार्यों की डेडलाइन 15 मई तय की गई.1000 नए नलकूप और 2500 नए हैंडपंप लगाए जाएंगे.गर्मी में टैंकरों से पेयजल की मांग पूरी की जाएगी.

जयपुर. पानी की किल्लत और जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर पूर्व सीएम वसुधरा राजे की ओर से जताई गई नाराजगी के बाद अब प्रदेश की भजनलाल सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है. सीएम भजनलाल ने आलाधिकारियों की बैठक लेकर साफ कहा है कि गर्मी में जनता को अगर पानी के लिए परेशान होना पड़ा तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं. उन्होंने पेयजल आपूर्ति से जुड़े सभी कार्य पूरी करने की डेडलाइन 15 मई तय कर दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में आमजन को बढ़ी हुई मांग के अनुसार पर्याप्त पेयजल मुहैया करवाया जाए. सभी जिला कलक्टर्स कंटीन्जेंसी प्लान के अनुसार पेयजल प्रबंधन स्वयं की देखरेख में सुनिश्चित करें. शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की किसी तरह की किल्लत नहीं होनी चाहिए. गर्मी के मौसम में पीएचईडी के फील्ड अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहें. बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ें.

1000 नए नलकूप और 2500 नए हैण्डपम्प की जल्द दें वित्तीय स्वीकृतिसीएम ने नए हैण्डपम्प और नलकूप लगाने, पुराने हैण्डपम्प, नलकूपों की मरम्मत करने समेत पाइपलाइनों को 15 मई तक दुरस्त करने के सख्त हिदायत दी. पेयजल समस्या के समाधान के लिए जिला कलक्टरों को एक-एक करोड़ रुपये का अनटाइड फंड उपलब्ध करवाया गया है. इसके साथ ही इस बजट में स्वीकृत किए गए 1000 नए नलकूप और 2500 नए हैण्डपम्प की वित्तीय स्वीकृति भी जल्द जारी कर कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

टैंकरों से पेयजल की मांग पूरी की जाएगीसीएम ने बताया कि सभी जिलों में गर्मी के दौरान पेयजल सप्लाई व्यवस्थित बनाए रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 142 करोड़ रुपये के 1244 कार्य करवाए जा रहे हैं. वहीं शहरी क्षेत्रों में 68 करोड़ रुपये के 153 कार्य स्वीकृत किए गए हैं. अप्रैल से जुलाई तक गर्मी के पीक सीजन में टैंकरों से पेयजल की मांग पूरी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 82 करोड़ और शहरी क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी कर दी गई है.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

April 11, 2025, 15:21 IST

homerajasthan

राजस्थान : वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद भजनलाल सरकार आई एक्शन मोड में

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj