Jaat Public Review: सनी देओल का एक्शन और रणबीर हुड्डा का विलन अवतार

Last Updated:April 11, 2025, 15:39 IST
Jaat Public Review: सनी देओल की ‘जाट’ मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. अल्मोड़ा में फैंस उत्साहित हैं. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स हैं. रणबीर हुड्डा ने विलन का रोल निभाया है.X
Jaat Public Review
हाइलाइट्स
सनी देओल की ‘जाट मूवी’ अल्मोड़ा में रिलीज हुई.दर्शकों ने सनी देओल और रणबीर हुड्डा की एक्टिंग की तारीफ की.फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स का भरपूर मिश्रण है.
Jaat Public Review: जाट मूवी सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भी फैंस में काफी उत्साह है. सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं और उनके दमदार एक्शन सीन से फिल्म में और भी जान आ गई है. रणबीर हुड्डा इसमें विलन का रोल निभा रहे हैं. एक्शन थ्रिलर फिल्म प्रेमियों के लिए इसमें सबकुछ है – एक्शन, ड्रामा, इमोशन्स और शानदार डायलॉग डिलीवरी के साथ फाइटिंग सीन. जाट मूवी 2 घंटे 38 मिनट की है. इस फिल्म के बारे में लोकल 18 के संवाददाता ने अल्मोड़ा के लोगों से खास बातचीत की.
जाटों को सही तरीके से दिखाया गयादर्शक शुभम ने बताया कि सनी देओल की ‘जाट’ मूवी उन्हें बहुत पसंद आई. वह खुद भी जाट हैं और मूवी में जाटों को सही तरीके से दिखाया गया है. इस मूवी में वास्तविकता को दर्शाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि एक जाट कैसे अपनी मिट्टी से जुड़ा होता है और अपने देशवासियों की रक्षा करता है. उन्होंने कहा कि मूवी बहुत अच्छी थी और कोई भी सीन बोर नहीं करेगा. वह सनी देओल और रणबीर हुड्डा के फैन भी हैं और दोनों ने शानदार एक्टिंग की है.
मूवी बहुत अच्छी हैदर्शक निकिता ने कहा कि यह बहुत अच्छी मूवी है. सनी देओल ने फिर से दिल जीत लिया है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म परिवार के साथ देखी जा सकती है और यह पैसा वसूल है. इस फिल्म में सनी देओल अपने क्षेत्र के लोगों की रक्षा करते हैं, जिससे उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
सनी देओल ने एक बार फिर धमाल मचायादर्शक संजय ने बताया कि उन्हें सनी देओल की सभी फिल्में बहुत पसंद हैं और वह उनके बड़े फैन हैं. सनी देओल ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक सैनिक अपने देश की रक्षा कैसे करता है. इसके अलावा, फिल्म में भ्रष्टाचार के बढ़ते स्तर और इसे खत्म करने के हीरो के प्रयासों को भी अच्छे से दिखाया गया है.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
April 11, 2025, 13:02 IST
homeentertainment
सनी देओल के दीवाने हुए लोग, फिल्म ‘जाट’ ने अल्मोड़ा में मचाया धमाल