तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल की ‘बेवफाई’ के दिए संकेत! पोस्ट किया क्रिप्टिक मैसेज- ‘आपकी अनकही बात…’

Last Updated:March 22, 2025, 05:01 IST
Dhanashree Verma Cryptic MSG After Divorce: धनश्री वर्मा शादी के करीब 2 साल बाद युजवेंद्र चहल से अलग हो गई थीं, लेकिन अब जाकर उनका तलाक हुआ है. दोनों के तलाक की वजह क्या थी, इसका कोई सीधा जवाब नहीं मिला है, लेक…और पढ़ें
धनश्री-युजवेंद्र 2022 में ही अलग हो गए थे. (फोटो साभार: Instagram@dhanashree9@yuzi_chahal23)
हाइलाइट्स
धनश्री वर्मा ने तलाक के बाद क्रिप्टिक मैसेज शेयर किया.धनश्री के नए गाने ने फैंस को सोचने पर मजबूर किया.धनश्री को युजवेंद्र से 4.75 करोड़ रुपये एलीमनी मिली है.
नई दिल्ली: धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद सीधे तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन वे बर्ताव और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने जज्बात बयां कर रहे हैं. धनश्री वर्मा ने सीधा आरोप लगाने के बजाय संकेतों में तलाक की वजह बताई है. एक्स कपल का 20 मार्च को जब तलाक फाइनल हुआ था, तब उस दिन धनश्री वर्मा ने टी-सीरीज का म्यूजिक वीडियो ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज किया, जो टॉक्सिक रिलेशनशिप और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में है. गाने की रिलीज की टाइमिंग और धनश्री के ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
धनश्री ने अपने नए गाने की एक रील इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें एक फैन ने कैप्शन दिया, ‘आर्ट के जरिये जीवन को बयां किया.’ धनश्री के इस क्रिप्टिक पोस्ट ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वे अपने जिंदगी के दर्दनाक किस्से को म्यूजिक वीडियो के जरिये दिखा रही हैं? म्यूजिक वीडियो में इश्वाक सिंह भी हैं, जो बेवफाई और दिल टूटने के बाद के इमोशंस को दिखा रहे हैं. धनश्री ने इस म्यूजिक वीडियो पर कहा, ‘यह मेरी सबसे इमोशनल परफॉर्मेंस में से एक थी. इसमें बहुत ज्यादा इंटेंसिटी चाहिए थी. मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों के दिलों को छू जाएगा.’

(फोटो साभार: Instagram@dhanashree9)
धनश्री वर्मा को ट्रोल कर रहे लोगधनश्री ने गाने का एक खास अंश भी शेयर किया है. उन्होंने यहां कैप्शन में लिखा, ‘एक ऐसा गाना जो आपकी अनकही बातों को बयां करता है.’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘थप्पड़ पर्सनल था.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपदा को अवसर में बदल दिया.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘इस लड़की को ही क्यों गुनहगार मान रहे हो.’ गाने को जानी ने कंपोज किया है, जो बताता है कि टॉक्सिक रिलेशन में रहने पर प्यार कितना घातक हो जाता है. इस वीडियो का निर्देशन ध्रुवल पटेल और जिगर मुलानी ने किया है और इसमें ज्योति नूरन की दिल छू लेने वाली आवाज है. तलाक के दिन युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने एएनआई को बताया था, ‘कोर्ट ने तलाक पर फैसला सुना दिया है और अब वे पति-पत्नी नहीं हैं.’



