Rajasthan
After the dream of Ram temple is fulfilled, what is the next plan BJP government minister said that now this temple will be numbered. | राम मंदिर का सपना पूरा होने के बाद अब आगे क्या प्लान… भाजपा सरकार के मंत्री ने कहा कि अब इस मंदिर का नंबर….

जयपुरPublished: Jan 23, 2024 01:25:44 pm
Rajasthan News: यह शपथ भी मोदी पूरी कर सकते हैं।
lord Rama
Rajasthan News: छह बार विधायक, तीन बार मंत्री रहे राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने अब बड़ा खुलासा किया है। राम मंदिर बनने के बाद अब आगे क्या प्लान होगा, इसके बारे में उन्होनें अपनी राय स्पष्ठ की है। मंत्री का नाम मदन दिलावर है और वे सीनियर मंत्री है। हाल ही में उनको भजन लाल सरकार में शिक्षा मंत्री बनाया गया है। राम मंदिर को लेकर भी उन्होनें कसम खाई थी और ये कसम पूरी हो गई। अब उन्होनें नई शपथ ले ली है। उनको और जनता को पूरी उम्मीद है कि यह शपथ भी मोदी पूरी कर सकते हैं।