प्रॉपर्टी विवाद में भतीजे-भतीजी की हत्या के बाद भाभी को चाकू से गोदकर हत्यारे चाचा ने ट्रेन आगे छलांग लगाकर दे दी जान

निराला समाज जयपुर ।

आरोपी देवर अपने भतीजे-भतीजी के साथ अक्सर रील बनाता था और सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था।
जयपुर में झोटवाड़ा इलाके में प्रॉपर्टी के विवाद में देवर ने अपनी भाभी और भतीजे-भतीजी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमले के बाद आरोपी मौके से भागकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। चाकू से हमले में घायल दोनों मासूमों की मौत हो गई है, जबकि महिला का SMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

हत्यारे ने मर्डर से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा- आज उसका आखिरी दिन है और बाय-बाय हमेशा के लिए।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- लक्ष्मी नगर, निवारू रोड स्थित नंद गांव में बुधवार रात करीब 9 बजे प्रॉपर्टी विवाद को लेकर देवर रघुवीर ने अपनी भाभी शकुंतला (35), मासूम भतीजे सूर्यप्रताप (9 महीने) और भतीजी दिव्यांशी (12) को चाकू से गोद डाला। हमले के बाद रघुवीर मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। चीखें सुनकर पड़ोसी इकट्ठे हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला और 2 बच्चे लहूलुहान हालत में मिले। घर में खून ही खून फैला था। पुलिस ने मां-बच्चों को एसएमएस हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दिव्यांशी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सूर्यप्रताप और शकुंतला को इलाज के लिए भर्ती किया। इलाज के दौरान सूर्यप्रताप ने भी दम तोड़ दिया। शकुंतला की हालत गंभीर बनी हुई है। डीसीपी ने बताया- पुलिस ने FSL टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए हैं।
चाकू से ताबड़तोड़ वार कर किया लहूलुहान
पुलिस ने बताया कि रघुवीर और उसके भाई लक्ष्मण के बीच प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। इस कारण पहले भी झगड़ा हो चुका था। बुधवार को लक्ष्मण नौकरी पर गया था। पीछे से देवर और भाभी में झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ने पर रघुवीर चाकू निकाल लाया और भाभी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। पास ही पलंग पर सो रहे भतीजे सूर्यप्रताप का चाकू से पेट काट दिया। इसके बाद भतीजी दिव्यांशी का गला काट दिया।
घर में फर्श पर फैला था खून
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बच्चों का पिता लक्ष्मण लहूलुहान बच्ची के पास रो रहा था। वह बच्ची को हॉस्पिटल ले जाने की गुहार लगा रहा था। जब उससे पूछा कि बच्ची का गला किसने काटा तो उसका कहना था कि दरवाजा अंदर से बंद था, उसे कुछ नहीं मालूम।

भाभी और भतीजे-भतीजी पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी मौके से भागा और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
कमरों में घसीटने के मिले निशान
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए हैं। पुलिस को खून फैल होने के साथ ही फर्श पर घसीटने के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि लहूलुहान करने के बाद फर्श पर पड़ी भतीजी को घसीटकर एक कमरे से दूसरे कमरे में लाया गया था। पुलिस जांच में जुटी है कि एक कमरे से दूसरे कमरे में घसीटकर लाने का कारण क्या था। पुलिस ने शकुंतला के बयान पर देवर रघुवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी रघुवीर सिंह की तलाश करने पर उसका शव कनकपुरा रेलवे फाटक के पास पटरियों पर पड़ा मिला।
सोशल मीडिया पर लिखा- ये आखिरी दिन
रघुवीर सिंह को रील बनाने का शौक था। उसने सोशल मीडिया पर अपनी आईडी बना रखी थी। उसने अपने भतीजे-भतीजी के साथ भी काफी रील बनाकर डाल रखी थी। आत्महत्या से पहले रघुवीर ने सोशल मीडिया पर रील बनाई। लिखा कि आज उसका आखिरी दिन है और बाय-बाय हमेशा के लिए।