‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन बदलेंगे नाम? अंक ज्योतिष ने क्या दी सलाह? सामने आई वजह

Last Updated:March 31, 2025, 21:42 IST
अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद अपने नाम में बदलाव पर विचार कर रहे हैं. वे एटली की ‘AA22’ और त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
अल्लू अर्जुन कई बडे़ प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. (फोटो साभार: Instagram@alluarjunonline)
हाइलाइट्स
अल्लू अर्जुन नाम में बदलाव पर विचार कर रहे हैं.अंक ज्योतिषी की सलाह पर नाम में दो ‘U’ और दो ‘N’ जोड़ सकते हैं.अल्लू अर्जुन एटली और त्रिविक्रम श्रीनिवास संग बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त.
नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद बहुत खुश हैं. इस फिल्म की शानदार बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि अल्लू अर्जुन को भारत के सबसे दमदार सितारों में से एक बना दिया. निर्देशक सुकुमार के शानदार निर्देशन और अल्लू अर्जुन की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने एक नया पैमाना गढ़ दिया, जिसे अब कई फिल्में हासिल करने की कोशिश कर रही हैं.
अब चर्चाएं हैं कि सुपरस्टार अपने नाम में बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं. कोइमोई और सिने जोश की रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन अंक ज्योतिषी की सिफारिशों के आधार पर अपने नाम में दो ‘U’ और दो ‘N’ जोड़ने की संभावना तलाश रहे हैं. माना जा रहा है कि यह कदम उनकी सफलता को और बढ़ाने और उनके करियर को और मजबूत करने के लिए उठाया जा रहा है. हालांकि, इन दावों का अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है.
बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन अपने अगले प्रोजेक्ट्स के चलते भी सुर्खियों में हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है एटली द्वारा निर्देशित एक पैन-इंडिया मूवी. ‘AA22’ नाम की फिल्म का ऐलान अल्लू अर्जुन के जन्मदिन 8 अप्रैल को होने की उम्मीद है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने इस प्रोजेक्ट के लिए मोटी फीस वसूली है.
फैंस को ‘पुष्पा 3’ का भी इंतजारअल्लू अर्जुन इसके अलावा निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक एपिक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. यह उनकी साथ में चौथी फिल्म है और चर्चा है कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म में भगवान कार्तिकेय का रोल निभाएंगे. निर्माता नागा वामसी ने एक इवेंट में बताया कि यह प्रोजेक्ट एपिक जॉनर का है, जो रामायण और महाभारत से काफी अलग होगा. यह फिल्म बड़े लेवल पर बनाई जा रही है, जो तेलुगु सिनेमा में अब तक देखी गई किसी भी चीज से अलग एक खसा सिनेमाई अनुभव होगा. फैंस अल्लू अर्जुन और सुकुमार के ‘पुष्पा 3’ का भी इंतजार कर रहे हैं.
First Published :
March 31, 2025, 21:42 IST
homeentertainment
‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद अल्लू बदलेंगे नाम? अंक ज्योतिष ने क्या दी सलाह?