टॉप एक्टर के बाद 2 डायरेक्टर समेत 3 लोग हुए गिरफ्तार, एक्साइज अधिकारियों बरामद किया इतना हाइब्रिड गांजा

Last Updated:April 27, 2025, 12:55 IST
एक्साइज अधिकारियों ने खालिद रहमान, अशरफ हमजा और एक अन्य व्यक्ति से 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद किया. इससे पहले एक्टर शाइन टॉम चाको को गांजे का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
शाइन टॉम चाको को जमानत पर रिहा कर दिया गया. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मुंबई. एक्साइज डिपार्टमेंट ने मलयालम फिल्म डायरेक्टर खालिद रहमान और अशरफ हमजा समेत तीन लोगों को हाइब्रिड गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी कोच्चि में हुई. हालांकि, बाद में उन्हें पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया गया. गिरफ्तार किए गए तीसरे व्यक्ति का नाम शालिफ मोहम्मद है. उन्हें रविवार तड़के 2 बजे गोसरी ब्रिज के पास एक फ्लैट में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया. एक्साइज अधिकारियों ने उनके पास से 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद किया था.
मातृभूमि के मुताबिक, बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट से उन्हें गिरफ्तार किया गया, वो सिनेमैटोग्राफर समीर ताहिर का था. शालिफ को निर्देशकों का करीबी दोस्त माना जाता है. एक्साइज विभाग के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी.
खालिद रहमान को ‘अलप्पुझा जिमखाना’ और ‘थल्लुमाला’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. अशरफ ने ‘तमाशा’ और ‘भीमंते वाझी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. इससे पहले मलयाली इंडस्ट्री के टॉप एक्टर शाइन टॉम चाको को एक्साइज विभाग ने नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. इस मामले में एक्टर श्रीनाथ भासी को भी नोटिस दिया गया था.
इससे पहले, एक्साइज अधिकारियों ने 1 अप्रैल को थसलीमा सुल्ताना उर्फ क्रिस्टीना और के फिरोज को हाइब्रिड गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. थसलीमा के पति सुल्तान अकबर अली को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. जांच टीम को शक है कि सुल्ताना ने इन दोनों एक्टर्स को ड्रग्स सप्लाई की थी. चाको को 21 अप्रैल को ड्रग्स का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उन्हें भी उसी दिन स्टेशन जमानत पर रिहा कर दिया गया.
शाइन टॉम चाको की गिरफ्तारी चार घंटे की पूछताछ के बाद हुई. कथित तौर पर कोच्चि के एक होटल पर जब नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम छापेमारी कर रही थी, उस दौरान चाको वहां से भाग गए थे. श्रीनाथ भासी ने गिरफ्तारी के डर से केरल हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन उसी दिन अपनी याचिका वापस ले ली.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 27, 2025, 12:55 IST
homeentertainment
टॉप एक्टर के बाद 2 डायरेक्टर गिरफ्तार, बरामद हुआ इतना हाइब्रिड गांजा