Rajasthan
Death of white tiger of Nahargarh Bio Park | नहीं रहा चीनू, नाहरगढ़ बायो पार्क के सफेद बाघ की मौत
एक सप्ताह से बीमार था चीनू, छोड़ रखा था खाना पीना
जयपुर
Updated: July 10, 2022 01:33:56 pm
जयपुर. नाहरगढ़ बायो पार्क से एक बुरी खबर है। पार्क में रहवास कर रहे सफेद बाघ चीनू का मौत हो गई है। पिछले एक सप्ताह से बीमार चीनू ने रविवार को नाहरगढ़ बायो पार्क में अंतिम सांस ली। किडनी की बीमारी से त्रस्त चीनू ने पिछले एक सप्ताह से खाना पीना तक छोड़ रखा था। उसका इलाज किया जा रहा था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वन विभाग अब चीनू के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करेगा। गौरतलब है कि चीनू को गत वर्ष 17 मार्च को जू एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चीनू को ओडिसा ने नंदनकानन वन से लाया गया था।

नहीं रहा चीनू
अगली खबर