बीवी की मौत के बाद ‘बहन’ के साथ रात गुजारने लगा शख्स, बने प्रेमी-प्रेमिका, अब कर रहे शादी की तैयारी!

भाई-बहन के रिश्ते को दुनिया में सबसे पवित्र माना जाता है. सगी बहन से लेकर चचेरी बहन ही क्यों न हो, हम अपने रिश्ते को हमेशा निभाते हैं. इसके अलावा बाहरी दुनिया में भी अगर हम किसी को बहन मान लेते हैं, तो उस रिश्ते को भी निभाने से पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन कुछ लोगों की वजह से ऐसे रिश्तों पर सवाल खड़े हो जाते हैं. इनके बारे में जानकर खून खौल उठता है. लेकिन कोई कुछ कर नहीं सकता. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कहानी इन दिनों वायरल हो रही है. सोशल मीडिया साइट रेडिट पर एक शख्स ने लिखा है कि उसे अपनी मौसेरी बहन यानी मौसी की लड़की से प्यार है. वो दोनों महीनों से एक-दूसरे के साथ प्रेमी-प्रेमिका की तरह रह रहे हैं और रात भी गुजारते हैं. शख्स ने बताया कि जब मेरी बीवी, बेटे और मौसी की मौत हो गई, तो मैंने मौसेरी बहन को अपने पास बुला लिया. इसके बाद हम एक-दूसरे के करीब होते चले गए. अब शादी की तैयारी भी कर रहे हैं.
42 वर्षीय इस व्यक्ति ने रेडिट पर लिखे पोस्ट में कबूल किया कि अब वह और उसकी मौसेरी बहन एक साथ सोते हैं और साथ में एक घर लेना चाहते हैं. इतना ही नहीं, उस व्यक्ति ने बताया कि वह अपने 38 वर्षीय मौसेरी बहन से शादी करना चाहता है, लेकिन उसके साथ बच्चे की ख्वाहिश नहीं है. इसलिए शख्स ने नसबंदी करा ली है. रेडिट पर r/TrueOffMyChest थ्रेड पर पोस्ट करते हुए , उस व्यक्ति ने अकाउंट @onaccountofthetruth नाम से लिखा और अपने पोस्ट की हेडिंग रखी, ‘मैं अपने मौसेरी बहन के साथ सोता हूं.’ पोस्ट में शख्स ने लिखा है कि 7 महीने हो गए, जब वे दोनों एक-दूसरे के साथ सोना शुरू किए. आखिर ये सब शुरू कैसे हुआ? इस बारे में शख्स ने लिखा है कि तीन साल पहले मेरी पत्नी और बेटे की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. मेरी मौसेरी बहन जो अपनी मां यानी कि मेरी मौसी के साथ रहती थी, मेरी मदद करने के लिए कुछ महीनों तक मेरे साथ रही.
I’m sleeping with my cousinbyu/onaccountofthetruth inTrueOffMyChest