नाना अमिताभ के नाम पर मुफ्त में खाना खाते थे अगस्त्य, 2 साल तक चला सिलसिला, KBC के मंच पर बिग बी ने खोली पोल
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस क्विज बेस्ड रियलिटी शो पर कंटेस्टेंट्स की प्रेरणात्मक कहानियों के साथ ही अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से जुड़े मजेदार किस्से भी सुनने को मिलते हैं. हाल ही में बिग बी अपने नाती अगस्त्य नंदा के शरारती किस्से शेयर करते दिखे. उन्होंने शो पर गेस्ट के तौर पर आए कार्तिक आर्यन और विद्या बालन को श्वेता नंदा के लाडले के कारनामे बताए.
बिग बी कहते हैं कि विदेश में पढ़ने के दौरान उनके नाती अगस्त्य नंदा उनके नाम पर दो साल तक मुफ्त में खाना खाते रहे. अमिताभ बच्चन कार्तिक आर्यन और विद्या बालन से कहते हैं, ‘मेरे एक नाती हैं अगस्त्य नंदा वो न्यू यॉर्क में पढ़ाई करते थे. एक देसी था वहां, एक दिन वो गए तो उन्होंने देखा कि उसने किसी एक चीज का नाम अमिताभ बच्चन रखा है’.
2 साल फ्री में खाया खानाबिग बी ने आगे बताया कि अगस्त्य ने वो खाने के बाद उस व्यक्ति को बताया कि अमिताभ बच्चन उनके नाना हैं. पहले उस व्यक्ति को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने फोटो दिखाई तो वो मान गया. इसके बाद अगस्त्य 2 साल तक वहां फ्री में खाना खाते रहे. अमिताभ बच्चन से ये किस्सा सुनकर विद्या बालन और कार्तिक की हंसते-हंसते हालत खराब हो गई.