AGRICULTURE TIPS: Farmers should take special care of vegetable crops in this season, farmers should adopt these tips for good production

Last Updated:May 06, 2025, 12:39 IST
AGRICULTURE TIPS: राजस्थान में तापमान बढ़ने की संभावना है. इस दौरान किसानों को अपनी फसल का खास ध्यान रखना होगा. किसान सब्जियों की तुड़ाई सुबह या शाम करें. दिनेश जाखड़ ने तरबूज-खरबूज की तुड़ाई की सलाह दी.X
title=अनाज के भंडारण का विशेष ध्यान रखे
/>
अनाज के भंडारण का विशेष ध्यान रखे
हाइलाइट्स
किसान सब्जियों की तुड़ाई सुबह या शाम करें.तरबूज-खरबूज की तुड़ाई शुरू करें, कच्चे फल न तोड़ें.अनाज भंडार घर की सफाई और अनाज सुखाएं.
जयपुर. राजस्थान में आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. ऐसे में किसान सब्जियों की फसल का विशेष ध्यान रखें. किसान तैयार सब्जियों की तुड़ाई सुबह या शाम के समय ही करें. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट दिनेश जाखड़ ने बताया कि किसान अभी से ही तरबूज और खरबूज की तुड़ाई शुरू कर सकते हैं. लेकिन, ध्यान रहे कच्चे फलों को अभी न तोड़ें. किसान तोड़ी गई सब्जियों को तुरंत ही छायादार स्थान पर रखें. फलों के पास डंठल का सूखना और रंग में परिवर्तन आदि लक्षण बताते हैं कि फल पक चुके हैं. ऐसे में किसान फल की पकाव अवस्था का ध्यान रखें.
उन्होंने ने बताया कि सिंचाई के बाद 12 से 24 घंटे तक फल न तोड़ें. इसके अलावा अगर फसल में डाई बैक रोग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो किसान इसके नियंत्रित करने के लिए कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 0.3% का छिड़काव करें. इसके अलावा इस मौसम में किसान खेत की मिट्टी की जांच जरूर करवाएं. जहां संभव हो वहां खेत का समतलीकरण भी करवाएं.
अनाज के भंडार का विशेष ध्यान रखेंदिनेश जाखड़ ने बताया कि अनाज को रखने से पहले भंडार घर की सफाई करें और अनाज को सुखा लें. दानों में नमी 12 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. भंडार घर को अच्छे से साफ कर लें, छत या दीवारों पर यदि दरारें हैं तो उन्हें भरकर ठीक कर लें. बोरियों को 5 प्रतिशत नीम तेल के घोल से उपचारित करें और धूप में सुखाकर रखें ताकि कीटों के अंडे, लार्वा और अन्य बीमारियां आदि नष्ट हो जाएं.
प्रोसेसिंग इकाई पर अनुदानऑयल सीड योजना के तहत तिलहन उत्पादन में अग्रणी जिलों में छोटी ऑयल मिल स्थापित करने पर बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कृषि विभाग की ओर से प्रोसेसिंग इकाई लगाने पर अनुदान दिया जाएगा. इससे खेत के उत्पादों को खेत में ही प्रोसेस किया जा सकेगा. इसके तहत एक किसान को सरकार की ओर से 10 टन प्रोसेसिंग क्षमता की इकाई लगाने के लिए अधिकतम 9.90 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी. यानी कुल लागत की अधिकतम 33 प्रतिशत सहायता राशि मिल सकेगी. शेष राशि किसान को स्वयं वहन करनी होगी. योजना में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, तिल और सूरजमुखी जैसी प्रमुख तिलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाया जाएगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homeagriculture
Agriculture Tips: इस मौसम में किसान अच्छे उत्पादन के लिए अपनाएं ये टिप्स