National
AI Do heart surgery in 15 minutes without opening artery Dr Naresh Trehan removed severe blood clots | बिना धमनी खोले 15 मिनट में हार्ट सर्जरी करेगा AI, मरीजों की होगी तेजी से रिकवरी
नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2024 02:19:04 pm
AI Heart Surgery : पल्मोनरी एम्बोलिज्म से पीड़ित 62 साल के मरीज को का ब्लड क्लॉट हटाने के लिए पहली बार एआइ से सर्जरी की गई।
AI Heart Surgery : कृत्रिम मेधा तकनीक का इस्तेमाल अस्पतालों में भी बढ़ रहा है। गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में पल्मोनरी एम्बोलिज्म से पीड़ित 62 साल के एक मरीज की एआइ तकनीक के जरिए सफल सर्जरी की गई। इस बीमारी में फेफड़े में ब्लड क्लॉट होता है। अस्पताल के चेयरमैन और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहान का दावा है कि फेफड़े से ब्लड क्लॉट हटाने के लिए देश में पहली बार एआइ तकनीक का इस्तेमाल किया गया।