Rajasthan
AICC and PCC member will have to deposit membership fee | कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने से पहले एआईसीसी-पीसीसी मेंबर्स को चुकाना होगा सदस्यता शुल्क
जयपुरPublished: Feb 22, 2023 11:24:33 am
पीसीसी मेंबर्स को 1700 रुपए और एआईसीसी मेंबर को 4500 रुपए पार्टी फंड में देने होंगे, 400 से ज्यादा पीसीसी मेंबर और 70 से ज्यादा एआईसीसी मेंबर को दिए गए निर्देश
जयपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24 फरवरी से शुरू हो रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए राजस्थान कांग्रेस से भी पीसीसी मेंबर और एआईसीसी मेंबर शामिल होंगे लेकिन दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने से पहले प्रदेश के पीसीसी मेंबर और एआईसीसी मेंबर्स को अपना सदस्यता शुल्क पार्टी फंड में जमा कराना होगा।