AIIMS Order Released For 5 Percent GST In Private Ward Daily Charge | AIIMS पर भी GST की मार, जानिए कितना बढ़ा डेली चार्ज

कीमतों में आया ये अंतर
AIIMS के प्राइवेट वार्ड के लिए पहले जहां 6000 रुपए प्रति दिन के मुताबिक चार्ज किए जाते थे, वहीं अब 5 फीसदी जीएसटी के साथ बढ़ी हुई कीमत 6300 रुपए हो गई है।
गृहणियां बोलीं- रसोई गैस की कीमतें पहले ही आसमान पर, अब खाद्य सामग्रियों पर GST से और कटेगी जेब
मई में ही बढ़ाई गई थी कीमतें
बता दें कि, इससे पहले मई में ही पहले डीलक्स रूम का किराया बढ़ाया गया। तब करीब डेढ़ से दोगुना कीमतों में इजाफा किया गया था। ऐसे में दो महीने के अंदर एम्स के प्राइवेट वार्ड की कीमतों में खासी बढ़ोतरी हो गई है।
बुधवार को एम्स प्रशासन की तरफ से आदेश जारी करते हुए उसे नोटिफाई कर दिया गया। इससे पहले एक जून से बढ़े हुए शुल्क पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं।
दरअसल इस बढ़त को देखते हुए ही शायद एम्स प्रशासन ने 19 मई को प्राइवेट वार्ड का शुल्क बढ़ाने और 300 रुपए तक की जांचें शुल्क मुफ्त करने का आदेश जारी किया था जो लागू भी हो गया था।
एम्स के प्राइवेट वार्ड की बात की जाए तो यहां कुल बेड की संख्या 288 है। एम्स प्रशासन ने मई में जारी आदेश में प्राइवेट वार्ड में बी श्रेणी के कमरे का शुल्क प्रतिदिन दो हजार रुपए से बढ़कर तीन हजार रुपए और डीलक्स श्रेणी के कमरे का शुल्क प्रतिदिन तीन हजार रुपये से बढ़ाकर छह हजार रुपए कर दिया था।
दरअसल ‘बी’ कैटेगरी के प्राइवेट वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों को 10 दिन के लिए एडवांस फीस के तौर पर कुल 33,000 रुपए और डीलक्स कैटेगरी के प्राइवेट वार्ड में भर्ती होने के लिए कुल 63,000 रुपए अग्रिम शुल्क जमा करना होता था।
रसोई तक पहुंच? GST
ST, छोटी पैकिंग का गेहूं, आटा, दाल, चावल, दही बिगाड़ेगा बजट