AILET 2023 Registration: Law की करना चाहते हैं पढ़ाई, तो ये है बेस्ट कॉलेज, कल से आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल

AILET 2023 Registration: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (NLU Delhi) शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए कल यानी 7 अगस्त से AILET 2023 के लिए आवेदन शुरू करेगा. AILET 2023 परीक्षा के जरिए पांच वर्षीय BA LLB (ऑनर्स), LLM और Ph.D प्रोग्रामों में एडमिशन मिलेगा. जो भी उम्मीदवार AILET 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NLU Delhi की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://nationallawuniversitydelhi.in/ पर क्लिक करके भी AILET 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक, AILET 2023 परीक्षा 10 दिसंबर को होगी. AILET 2023 परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
AILET 2023 के लिए योग्यता मानदंड
BA LLB (ऑनर्स): उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कुल अंकों के 45% (एससी के मामले में 40%) के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होनी चाहिए. विदेशी नागरिकों की कैटेगरी के तहत एडमिशन के लिए कक्षा 12वीं का परीक्षा या समकक्ष परीक्षा 65% अंकों के साथ पास होनी चाहिए.
LLM (एक वर्षीय) प्रोग्राम: एक वर्षीय LLM में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% (एससी/एसटी/विकलांग व्यक्तियों के मामले में 45%) अंकों के साथ LLB की डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
Ph.D: उम्मीदवारों के पास लॉ में मास्टर डिग्री या संबंधित वैधानिक नियामक संस्था द्वारा लॉ में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें…
यूपी में सरकारी नौकरी की भरमार, आवेदन करने के लिए चाहिए ये योग्यता
राजस्थान पुलिस में एसआई की कितनी होती है सैलरी? क्या है पावर और सुविधाएं?
.
Tags: Entrance exams, National Law University
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 13:12 IST