Airtel ने पेश किए तीन नए प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, शुरुआती कीमत महज 51 रुपये

नई दिल्ली. एयरटेल ने हाल ही में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है. टेलीकॉम कंपनी ने घोषणा की है कि उसने अपने एंट्री-लेवल प्लान की कीमत में 70 पैसे की बढ़ोतरी की है. अब कंपनी ने कुछ नए बूस्टर पैक पेश किए हैं. एयरटेल ने 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के तीन नए बूस्टर पैक को उतारा है. नए टॉप अप डेटा प्लान से यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलेगा.
नए 5G डेटा पैक
जैसा कि ऊपर बताया गया एयरटेल ने 51 रुपये से शुरू होने वाले तीन नए डेटा पैक पेश किए हैं. कंपनी ने घोषणा की है कि यूजर्स को अपग्रेड करने के लिए रोज 1GB या 1.5GB डेटा मिलेगा और ग्राहक 5G स्पीड में डेटा चला पाएंगे.
ये भी पढ़ें: टेलीफोटो कैमरा और 100W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए ये नए स्मार्टफोन, जानें कीमत
एयरटेल ने 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये के बूस्टर प्लान पेश किए हैं. कंपनी के 51 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 3GB 4G डेटा, 101 रुपये वाले प्लान में 6GB 4G डेटा और 151 रुपये वाले प्लान में 9GB 4G डेटा मिलेगा. इन नए डेटा पैक को ग्राहक मौजूदा डेटा पैक के साथ एक्टिवेट कर पाएंगे और अनलिमिटेड 5G को एन्जॉय कर पाएंगे. इनकी वैलिडिटी मौजूदा प्लान जितनी रहेगी.
कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के बाद एयरटेल का सबसे सस्ता 5G प्लान 249 रुपये रका है. वहीं, पोस्टपेड प्लान 449 रुपये का है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल.
सबसे पहले 249 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 24 दिन की वैलिडिटी, विंक पर 1 फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक एक्सेस दिया जाता है.
वहीं, 449 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की बात की जाए तो इसमें ग्राहकों को 1 महीने की वैलिडिटी दी जाती है. साथ ही इसमें 1 कनेक्शन, डेटा रोल-ओवर के साथ 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS, एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, 12 महीने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाता है.
Tags: Bharti Airtel Ltd, Tech news
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 17:50 IST