ऐश्वर्या राय ने 56 साल के इस विलेन संग किया था डेब्यू, लागत से दोगुनी कमाई होने पर भी फिल्म को मिला FLOP का टैग

Last Updated:February 24, 2025, 19:44 IST
ऐश्वर्या राय बच्चन की 153 मिनट की यह फिल्म 6.25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 13.85 करोड़ रुपये कमाए, यानी बजट से दोगुनी कमाई. लेकिन फिर भी इसे फ्लॉप फिल्म कहा गया.
हिट होने के बावजूद भी फ्लॉप रही ऐश्वर्या की डेब्यू
हाइलाइट्स
28 साल पहले ऐश्वर्या ने किया था हिंदी में डेब्यू6.25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी फिल्मपहले जो था ऐश्वर्या का हीरो, अब है विलेन
नई दिल्लीः 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन भारतीय सिनेमा की जानी- मानी अभिनेत्री हैं, जोन सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ फिल्मों में भी छाई हुई हैं. 51 साल की उम्र में ऐश्वर्या विज्ञापनों से लेकर फिल्मों में भी कमाल का जलवा बिखेर रही हैं. उन्होंने 1997 में आई फिल्म इरुवर से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसी साल उन्होंने हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से डेब्यू किया था. ‘और प्यार हो गया’ में अभिनेत्री के साथ बॉबी देओल, शम्मी कपूर और अनुपम खेर भी थे, जिसका निर्देशन राहुल रवैल ने किया था.
निर्देशक राहुल रवैल को लव स्टोरी, बेताब, अर्जुन, बेखुदी और जो बोले सो निहाल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी 153 मिनट की फिल्म ‘और प्यार हो गया’ 6.25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 13.85 करोड़ रुपये कमाए थे, यानी अपने बजट से दोगुना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लागत से दोगुनी कमाई करने के बावजूद भी ऐश्वर्या की पहली फिल्म फ्लॉप फिल्म कहा गया था. इस फिल्म की कहानी रूमी जाफरी ने लिखी थी और स्क्रीनप्ले हनी ईरानी ने किया था. फिल्म में दिवंगत दिग्गज पाक सिंगर नुसरत फतेह अली खान ने म्यूजिक कंपोज किया था. फिल्म के गाने आज भी हिट हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हमने ये क्यों लिखा कि ऐश्वर्या ने विलेन संग डेब्यू किया, क्योंकि आज के दौर में बॉबी देओल विलेन के तौर पर ही हिट हैं न कि हीरो. पहले भी वे बतौर हीरो फ्लॉप ही हुए हैं लेकिन विलेन रोल में वे सुपरहिट हो रहे हैं.
इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय 2002 में बॉबी देओल के साथ हिट फिल्म 23 मार्च 1931: शहीद में नजर आईं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद यह जोड़ी कभी बड़े पर्दे पर साथ नजर नहीं आई. आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली व्यावसायिक सफलता 1998 में तमिल रोमांटिक ड्रामा जींस थी, जो उस समय की सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही थी. निर्देशक एस. शंकर ने खुलासा किया कि समय के साथ फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन में सुधार हुआ था. इसके बाद ऐश्वर्या उसी साल 1999 में आ अब लौट चलें, हम दिल दे चुके सनम, ताल और जोश में नजर आईं।.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 24, 2025, 19:44 IST
homeentertainment
ऐश्वर्या राय ने 56 साल के इस विलेन संग किया था डेब्यू, हिट होने पर भी फ्लॉप