ऐश्वर्या शर्मा ने धूम-धाम से मनाया करवा चौथ, पति नील भट्ट ने दिया खास गिफ्ट, शेयर की दिलकश फोटो

नई दिल्ली. बीते रविवार यानी 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ की धूम थी. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक कई एक्ट्रेसेस ने धूम-धाम से करवा चौथ मनाया था. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने भी पति नील भट्ट के नाम का व्रत रखा था और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सेलिब्रेशन की कई तरस्वीरें भी शेयर की हैं.
रोमांटिक ड्रामा शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में पत्रलेखा उर्फ ‘पाखी’ की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा ने करवा चौथ के अवसर पर लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी. उन्होंने ज्वेलरी भी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने एक कैप्शन में कुछ इमोजी का यूज करते हुए लिखा, ‘हैप्पी करवा चौथ’.
सेट पर हुई थी मुलाकातटीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने साल 2021 में को-एक्टर नील भट्ट से शादी की थी. उनकी मुलाकात ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर हुई थी. नील भट्ट ने भी ‘करवा चौथ’ के अवसर पर पत्नी के लिए व्रत रखा. उन्होंने हाल ही में इस त्यौहार के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी.
नील भट्ट भी रखते हैं व्रतउन्होंने कहा था, ‘मेरे और ऐश्वर्या के लिए ‘करवा चौथ’ एक रस्म से बढ़कर है. यह हमारे प्यार का उत्सव है और हम एक-दूसरे के लिए क्या मायने रखते हैं, यह भी बताता है’. उन्होंने आगे कहा था, ‘हर साल जब हम दोनों व्रत रखते हैं तो हमें एक-दूसरे से मिलने वाली ताकत का एहसास होता है. ‘मेघा बरसेंगे’ के सेट पर हम अपने प्यार से जुड़े एक त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम शूटिंग के साथ अपनी भक्ति, हंसी और करवा चौथ के रिश्तों में आने वाले जादू को दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मैं इस दिन का जश्न मनाने वालों को शुभकामनाएं देता हूं.’
बता दें, ऐश्वर्या ने साल 2015 में कलर्स टीवी के ‘कोड रेड’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में जामवंती की किरदार में नजर आई थीं. साल 2020 में वो नील भट्ट के साथ ‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखीं और यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई.
इसके अलावा ऐश्वर्या ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं. साथ ही वे अपने पति नील भट्ट के साथ ‘बिग बॉस 17’ में भी नजर आई थीं.
Tags: Aishwarya Sharma, Entertainment news., Neil Bhatt
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 07:47 IST