Ajab gajab love story bharatpur teacher weds 20 year younger girl student tuition teacher se pyar cgpg
भरतपुर. राजस्थान (Rajasthan News) के भरतपुर (Bharatpur News) में ट्यूशन (Teacher Student Love Affair) पढ़ते-पढ़ते टीचर और स्टूडेंट में नजदीकियां बढ़ी. लड़की को अपने से दोगुनी उम्र के आदमी से इश्क हो गया. टीचर भी अपनी स्टूडेंट (Teacher Marry His Student) को दिल दे बैठा. घर वालों को भनक लगने से पहले 40 साल का टीचर और 20 साल की स्टूडेंट ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली. पूरा मामला भरतपुर के जनूथर का है. दरअसल, टीचर इंग्लिश का पढ़ाता था. टीचर से प्यार करने वाली युवती ग्रेजुएशन के बाद B.Ed की तैयारी कर रही थी. 4 साल से भी ज्यादा वक्त से सोनिया टीचर सतवीर के यहां ट्यूशन पढ़ रही थीं. इस दौरान दोनों को प्यार हो गया. टीचर हर रोज नदबई से युवती को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके गांव जाता था.
क मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर और स्टूडेंट भरतपुर से भागकर दिल्ली (teacher student marriage) पहुंचे. वहां दोनों ने शादी की. दोनों को भरतपुर उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय भी पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया. इस दरौन लड़की ने साफ कहा कि मैं अपने टीचर के साथ ही रहना चाहती हूं
कॉलेज की नौकरी छोड़ ट्यूशन पढ़ाता था टीचर
जानकारी के मुताबिक, करीब 1 साल पहले सतवीर ने कॉलेज की नौकरी छोड़ दी थी. उसके बाद वह सोनिया को पढ़ाने के लिए उसके घर जाया करता था. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. इस दौरान युवती सोनिया अपनी बुआ के यहां रहने के लिए भरतपुर आ गई. युवती के भरतपुर आने के बाद दोनों ने भागने का फैसला कर लिया. जनवरी महीने में सतवीर युवती सोनिया को भगाकर अजमेर ले गया, जहां दोनों ने पुष्कर में कोर्ट मैरिज कर ली.
ये भी पढ़ें: 12वीं पास किसान ने उगाई चांदी से भी महंगी फसल, 2 लाख रुपये किलो है कीमत, जानिए सबकुछ
परिवार को जब इस बात की भनक लगी तो सभी ने युवती की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. इसके बाद युवती के परिजनों ने मथुरा गेट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. मथुरा गेट थाना पुलिस ने युवती सोनिया और टीचर सतवीर को दस्तयाब कर भरतपुर एसडीएम के समक्ष पेश किया. यहां दोनों ने पुलिस के सामने बयान दिया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है और वह दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. हालांकि युवती के घरवालों ने उसे मनाने की काफी कोशि की, समझाइश दी, लेकिन वह नहीं मानी और अपने टीचर के साथ चली गई.
आपके शहर से (भरतपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharatpur News, Love Story, Rajasthan news, Students, Teacher