Entertainment
Ajith Kumar Hospitalised: साउथ सुपरस्टार अचानक अस्पताल में हुए भर्ती, सर्जरी को लेकर आई बड़ी अपडेट | Ajith Kumar Hospitalised in Apollo Hospital chennai brain surgery update

अजित कुमार को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है
अजित कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने कहा ‘ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन की खबर सच नहीं है। उन्होइने बताया की वह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। जांच के दौरान डॉक्टरों ने उनके कान के नीचे की नसें कमजोर पाई थीं। डॉक्टर्स ने आधे घंटे के अंदर ही इसका इलाज पूरा कर लिया था।’
मनोरंजन की खबरें-
यह भी पढ़ें
Himanshi Khurana ने मुस्लिम से ब्रेकअप कर इस शख्स से जोड़ा नाता, फैंस बोले- कौन है जीजू?
अजित कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, ‘अब अजित कुमार को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अजित कुमार इन दिनों मगिज थिरुमेनी के डायरेक्शन में बन रही आने वाली फिल्म ‘विदा मुयारची’ की शूटिंग कर रहे हैं।