राजस्थान: एम्बुलेंस 108 और 104 का चक्का जाम, मरीजों की फूलने लगी सांसें, 3 दिन बाद अब जागी सरकार

हाइलाइट्स
राजस्थान में एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर
तीन दिन की हड़ताल अब मरीज होने लगे परेशान
एम्बुलेंस कर्मियों ने जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने किया प्रदर्शन
जयपुर. 108 और 104 एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल के तीसरे दिन अब मरीजों की सांसे फूलने लगी है. न्यूनतम वेतन देने और संविदा कैडर में शामिल करने की मांग को लेकर हड़ताल पर उतरे एम्बुलेंसकर्मी आज राजधानी जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उसके बाद अब चिकित्सा महकमे की नींद टूटी है. चिकित्सा विभाग बीते दो दिन से इस मामले को बेहद हल्के में ले रहा था. लेकिन आज जब एम्बुलेंसकर्मी धरने प्रदर्शन पर उतर आए तो चिकित्सा महकमे की नींद टूटी.
108 और 104 एम्बुलेंस कर्मियों की मांग है कि उन्हें न्यूनतम वेतन दिया जाए और संविदा कैडर में शामिल किया जाए. अपनी इस मांग को लेकर एम्बुलेंस कर्मियों ने एम्बुलेंस के पहिए थाम दिए हैं. इसके कारण राजस्थान के विभिन्न इलाकों में मरीजों को निजी वाहनों में लेकर अस्पताल आना और जाना पड़ रहा है. गंभीर मरीजों को भी आपात स्थिति में भी राहत नहीं मिल रही है. वहीं एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण अब निजी वाहन वाले सौदेबाजी पर उतर आए हैं. वे मरीजों को लाने और ले जाने के लिए उनके परिजनों से मुंहमांगे दाम वसूलने में लगे हैं.
एनएचएम के अतिरिक्त मिशन निदेशक के साथ वार्ता शुरू
वहीं दो दिन तक एम्बुलेंसकर्मियों की मांगों पर चुप्पी साधकर बैठे चिकित्सा विभाग की अब नींद टूटी है. एम्बुलेंसकर्मियों का आक्रोश बढ़ता देखकर उनको वार्ता का बुलावा दिया गया. उसके बाद एम्बुलेंसकर्मियों का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य भवन में वार्ता करने के लिए पहुंचा. उन्होंने एनएचएम के अतिरिक्त मिशन निदेशक के साथ वार्ता शुरू की. एम्बुलेंसकमिर्यों की मांग की है कि ठेका प्रथा बंद की जाए और उनको संविदा कैडर में शामिल किया जाए.
सरकार का रवैया आंदोलन के लिए मजबूर कर रहा है
एम्बुलेंस कर्मियों के प्रदेशाध्यक्ष सूजाराम सारण का कहना है कि उनकी एक ही मांग है कि उन्हें संविदा नियमों में शामिल किया जाए. बकौल सारण वे नहीं चाहते हैं उनकी वजह से किसी को परेशान हो लेकिन सरकार का रवैया आंदोलन के लिए मजबूर कर रहा है. राजस्थान में करीब 6200 एम्बुलेंसकर्मी हैं. यह उनकी रोजी रोटी का सवाल है.
.
Tags: 108 ambulance, Jaipur news, Latest Medical news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 12:44 IST