Ajmer e-Mitra Cyber Fraud Case: Over 10 Lakh Rupees Stolen.

Last Updated:October 12, 2025, 16:31 IST
Ajmer News: अजमेर में ईमित्र से 10 लाख रुपए से अधिक की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. दो युवकों ने सुन्दर सिंह के खाते से रकम निकाली. स्थानीय लोगों की मदद से हिमांशु नामक एक आरोपी हिरासत में लिया गया, जबकि उसका साथी फरार है. पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी है.
ख़बरें फटाफट
अजमेर में ईमित्र साइबर ठगी का खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार.
अजमेर, गंज थाना क्षेत्र. अजमेर में ईमित्र से साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. स्थानीय ईमित्र संचालक सुन्दर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके खाते से दो युवकों द्वारा लगातार रकम निकाली जा रही थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पकड़े गए युवक की पहचान हिमांशु (वैशाली नगर) के रूप में हुई है. हिमांशु ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी नमन ओझा (फॉयसागर रोड) के साथ मिलकर ईमित्र के माध्यम से 10 लाख रुपए से अधिक की ठगी को अंजाम दिया. ठगी के इस जाल में दोनों युवक सुन्दर सिंह के खाते में पहले बड़ी रकम डालवाते थे और फिर उसे किश्तों में निकालते थे.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना और पकड़ा आरोपी
यह मामला तब सामने आया जब दोनों युवक कुछ रकम वापस लेने के लिए ईमित्र आए. सुन्दर सिंह को संदेह हुआ और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. एक युवक बाइक पर फरार हो गया, जबकि हिमांशु को पकड़ लिया गया और उसे गंज थाना पुलिस को सौंप दिया गया.
पुलिस जांच में जुटी साइबर सेलपुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से गहन पूछताछ की जा रही है. साइबर सेल पूरे ठगी नेटवर्क की जांच कर रही है. रुपए के लेन-देन और इस ठगी में शामिल अन्य संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए व्यापक जांच की जा रही है.
कार्रवाईगंज थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में ईमित्र संचालक द्वारा समय पर जानकारी देने और स्थानीय लोगों की मदद से ठगी का भंडाफोड़ संभव हो पाया. पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद मामले में फरार आरोपी नमन ओझा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 16:31 IST
10 लाख की साइबर ठगी का भंडाफोड़, अजमेर में आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार



