पत्नी और दो बेटियों सहित व्यापारी लापता:साले को बताया- घर पहुंच गए; सुबह मिया- बीबी के फोन बंद,पुलिस कर रही तलाश

निराला समाज टीम जयपुर।

जयपुर में एक व्यापारी अपनी पत्नी और दो बेटियां के साथ अचानक लापता हो गया। पिछले 48 घंटे से रिश्तेदार और पुलिस उन्हें तलाश रही है, लेकिन कोई पता नहीं चला। परिवार की लास्ट लोकेशन जयपुर-भरतपुर हाईवे पर बस्सी रीको एरिया में आई थी। मामला मुरलीपुरा पुलिस थाना इलाके का है।
लापता परिवार के रिश्तेदार अभिनव ने बताया- जीजा कैलाश चांडक, बहन अभिलाषा, दोनों बेटियां शैलजा और गिरीशा मुरलीपुरा स्थित घर आए थे। 7 जून की रात 8.07 बजे कार से प्रताप नगर स्थित उनके घर के लिए रवाना हुए थे। जीजा का रात सवा 9 बजे मेरे पास कॉल आया था। कहा- हम लोग पहुंच गए हैं। 8 जून को सुबह 7 बजे जीजाजी की मां का कॉल आया। कहा- कैलाश से बात करा दो। उसका नंबर बंद आ रहा है।

पति-पत्नी दोनों का फोन बंद आ रहा है। पुलिस दंपती की तलाश कर रही है।
बहन का फोन भी बंद
मैंने ने कहा- जीजाजी तो रात को ही घर के लिए निकल गए थे। फोन कर कहा था कि पहुंच गए हैं। इसके बाद अभिलाषा के नंबर पर भी कॉल किया। उसका फोन भी बंद मिला। पीड़ित परिवार 8 जून की सुबह 10 बजे मुरलीपुरा थाने पहुंचा और गुमशुदगी दर्ज कराई।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर ढूंढ रही पुलिस
घटना के बाद से मुरलीपुरा थाने की स्पेशल टीम और सीआई संभावित जगहों पर सर्च कर चुके हैं। कैलाश चांडक और अभिलाषा के मोबाइल की लास्ट लोकेशन आगरा रोड पर बस्सी स्थित रीको एरिया की मिली। इस पर टीम ने वहां पर भी सर्च किया। परिवार और उनकी कार को सर्च किया जा रहा है।

दंपती के साथ उनकी दोनों बेटियां भी लापता बताई जा रही हैं।
हॉस्पिटल में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सप्लाई का काम करते हैं कैलाश
गायब हुए कैलाश चांडक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सप्लाई करते हैं। कैलाश अपने बच्चों और पत्नी को लेने ससुराल आए थे। दोनों के घर में करीब 30 किलोमीटर की दूरी है।
पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही
मुरलीपुरा सीआई सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया- पुलिस अब तक सर्च कर रही है। मोबाइल की लास्ट लोकेशन पर कई बार जाकर सर्च किया गया। अभी भी हम लोग वहीं मौजूद हैं। स्थानीय लोगों से कार और इस परिवार के बारे में पूछताछ की जा रही है।