Ajmer Rape Case: देसी दारू के 4 पव्वे पीकर हैवान बन गया था आरोपी…फिर ट्रेन के डिब्बे में ले गया मासूम को

अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन पर 11 साल की मासूम बच्ची से हैवानियत करने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी अमरचंद फुलेरा का रहने वाला है. मजदूरी का काम करता है. उसने शराब के नशे धुत्त होकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को आरोपी का मोबाइल वारदात स्थल पर ही पड़ा मिल गया था. वारदात के बाद आरोपी ने कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर अपने कपड़े धोए थे. पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया है. आरोपी अमरचंद नशे का आदी है.
जीआरपी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि आरोपी अमरचंद (30) बुधवार शाम को ट्रेन से जयपुर से चला था. उसने कनकपुरा से देशी शराब के चार पव्वे खरीदे और उनको गटक गया. उसे सांभर उतरना था. लेकिन नशे की चलते उसे होश ही नहीं रहा कि कब सांभर निकल गया और वह अजमेर पहुंच गया. वह अजमेर रेलवे स्टेशन उतरा. वहां वह चार नंबर प्लेटफार्म पर गया. उस समय काफी रात हो चुकी थी.
आरोपी का मोबाइल वारदात स्थल पर ही गिर गया थावहां उसे नाबालिग लड़की सोई हुई दिखी तो उसके मन का हैवान जाग गया. उसने लड़की का अपहरण कर लिया और पास में ही मौजूद गंगापुर-अजमेर डेमू ट्रेन के डब्बे में ले गया. वहां ले जाकर आरोपी ने उसके साथ दरिंदगी की. इस दौरान इस हैवान बने आरोपी अमरचंद ने 11 साल मासूम के साथ न केवल गलत काम किया बल्कि उससे मारपीट भी की. बाद में पीड़िता को गंभीर हालत में ट्रेन के डब्बे में ही पटककर चला गया. शराब के नशे में धुत्त अमरचंद का मोबाइल वारदात स्थल पर ही गिर गया था.
कनकपुरा स्टेशन पर आरोपी ने अपने कपड़े धोएवारदात की जानकारी के बाद पुलिस ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया. जीआरपी पुलिस ने वारदात के बाद रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन उनमें से कई कैमरे खराब मिले. इसके कारण पुलिस को आरोपी ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने वारदात के बाद अगले दिन यानी गुरुवार को सुबह 6 बजे की ट्रेन पकड़ी और फिर फुलेरा पहुंच गया. वहां उसने अपने कपड़े धोए. फिर वहां से कनकपुरा के लिए रवाना हो रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया.
पीड़िता के जबड़े में है गहरी चोटइस वारदात में आरोपी के साथ कोई और भी था या नहीं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल आरोपी को बेपर्दा रखा गया है. पीड़िता से उसकी शिनाख्त करवाई जाएगी. आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. पीड़िता के जबड़े में गहरी चोट होने के चलते वह ज्यादा नहीं बोल पा रही है. बालिका की 161 के बयान फिलहाल दर्ज कर लिए गए हैं. अब उसके 164 के बयान दर्ज कर किए जाएंगे. उसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा. गौरतलब है कि पीड़िता मध्य प्रदेश की रहने वाली है. वह दो दिन पहले ही वहां से अपने परिवार के साथ अजमेर आई थी.
Tags: Ajmer news, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 11:33 IST