अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, यहां जानें तारीख और समय सारणी-ajmer-sealdah-express-train-timings-changed-this-is-the-date-and-time-table-of-the-change

सीकर. रेलवे की ओर से धनबाद मण्डल पर अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा के संचालन समय में बदलाव किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा 4 सितंबर से अजमेर से प्रस्थान कर मार्ग में कोडरमा स्टेशन पर सुबह 9.02 बजे आगमन व 9.04 बजे प्रस्थान, हजारीबाग स्टेशन पर सुबह 9.31 बजे आगमन व 9.33 बजे प्रस्थान, पारसनाथ स्टेशन पर सुबह 9.56 बजे आगमन व 9.58 बजे प्रस्थान एवं धनबाद स्टेशन पर सुबह 10.40 बजे आगमन व 10.45 बजे प्रस्थान करेगी.
रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्ताररेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेल सेवाओ की संचालन अवधि में भी विस्तार किया है. वलसाड-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में वलसाड से 5 सितंबर से 26 अक्टूबर बदलाव किया गया है.
इसके अलावा भिवानी से 6 सितंबर से 27 दिसंबर तक, साबरमती-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में साबरमती से 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक तथा पटना से 3 अक्टूबर से 2 जनवरी, 2025 तक, भावनगर- दिल्ली कैंट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में भावनगर से 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक तथा दिल्ली कैंट से 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 19:47 IST