Weather forecast IMD Latest prediction on Makar Sankranti in Rajasthan, know-Weather -it-will-be-windy-or-not-wind-speed | Weather forecast : मकर संक्रान्ति पर IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी, जानें कितनी रहेगी हवा की रफ्तार

जयपुरPublished: Jan 14, 2024 08:18:58 am
Weather forecast : प्रदेश में सर्दी का असर कम हो गया है। सुबह और शाम सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही है। दोपहर को धूप निकलने राहत मिल रही है। प्रदेश में तीन शहरोें को छोड़कर मकर संक्रान्ति पर मौसम साफ रहेगा।
Weather forecast : प्रदेश में सर्दी का असर कम हो गया है। सुबह और शाम सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही है। दोपहर को धूप निकलने राहत मिल रही है। प्रदेश में तीन शहरोें को छोड़कर मकर संक्रान्ति पर मौसम साफ रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार झुंझुनूं, सीकर, चूरू में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। बाकी जगह मौसम शुष्क रहेगा। जयपुर में हवा साथ नहीं देगी। मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार जयपुर में रविवार को हवा दक्षिण-पूर्वी की ओर चलेगी। हवा की गति दो से चार किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। हवा की रफ्तार औसत से कम रहेगी।