नागिन की तरह बलखाईं अक्षरा सिंह, कमरतोड़ डांस से फैंस का मोहा मन, नए गाने से मचाया तहलका

नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘हमार तिरछी नजर’ शुक्रवार 14 नवंबर को मेकर्स ने रिलीज कर दिया. सॉन्ग ‘हमार तिरछी नजर’ एक पार्टी एंथम है, जिसमें अक्षरा का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस चमकीले आउटफिट और खुले बालों में दर्शकों के बीच तहलका मचा रही हैं. उनका ये अवतार बेहद आकर्षक लग रहा है. एक्ट्रेस ने गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, ‘नया गाना ‘हमार तिरछी नजर’ सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है.’ गाने की झलक में अक्षरा के ठुमके और जबरदस्त डांस मूव्स नजर आ रहे हैं, वहीं बैकग्राउंड में बजते बीट्स लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं. गाने की बात करें तो इसे अक्षरा ने खुद अपनी मधुर आवाज में गाया है और बोल चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
नागिन की तरह बलखाईं अक्षरा सिंह, कमरतोड़ डांस से फैंस का मोहा मन



